पीरीबाजार थाना क्षेत्र में चार महीने में 10 लाख से अधिक की चोरी

स्थानीय क्षेत्र में इन दिनों लगातार हो रही चोरी की घटना से लोगों के बीच दहशत कायम है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2024 9:15 PM

पीरीबाजार. स्थानीय क्षेत्र में इन दिनों लगातार हो रही चोरी की घटना से लोगों के बीच दहशत कायम है. महज चार महीने में ही लगभग 10 लाख (नगद और जेवरात सहित) की संपत्ति चोरी कर ली गयी है. लोगों का कहना है की चोर जीवन भर की कमाई कब पलक झपकते चोरी कर जाते हैं, इसकी चिंता हर किसी को सताने लगी है. लोग अपनी सुरक्षा में रतजगा करने को मजबूर हैं. अब तक चोरी की एक भी घटना का उद्भेदन नहीं होने से लोगों के बीच निराशा है. बता दें कि पिछले कुछ महीनों में पीरीबाजार थाना क्षेत्र में चोरी की घटना में एक बार फिर वृद्धि देखी जा रही है. अज्ञात चोरों के द्वारा लगातार चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है, लेकिन पुलिस प्रशासन अब तक एक भी चोरी की घटना का उद्भेदन करने में सफल नहीं हो सकी है. जिससे चोरों का मनोबल बढ़ने की चर्चा की जाने लगी है. लगातार चोरी की घटना लोगों की नींद उड़ा कर रख दी है. अगर बीते कुछ महीने की आंकड़ों पर नजर डालें तो पीरीबाजार क्षेत्र में कई चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. 29 अप्रैल को लोसघानी पेट्रोल पंप के समीप स्थित विपिन यादव के घर से चोरों ने 25 हजार से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली थी. वहीं सात मई को लोसघानी से स्व. डोभी महतो के पुत्र शैलेंद्र महतो के घर से लगभग सोने एवं चांदी की करीब डेढ़ लाख की आभूषण चोरी कर ली गयी. जबकि 11 मई को मध्य विद्यालय लोसघानी के पास लाखों की संपत्ति जेवरात सहित चोरी कर ली. इससे पूर्व लोसघानी पेट्रोल पंप रात्रि में एक कर्मी की बाइक की चोरी कर ली गयी थी. जिसकी घटना सीसीटीवी फुटेज में पूरी तरह से कैद हो चुकी थी, इसके बावजूद भी चोरी का सिलसिला थमने का नाम भी नहीं ले रहा है. वहीं महज तीन से चार दिन पूर्व खैरा गांव निवासी आर्मी में सूबेदार प्रमोद कुमार के बंद घर को निशाना बनाते हुए अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है, लेकिन इन तमाम घटनाओं में पुलिस की हाथ अब तक खाली है. एक भी घटना का उद्भेदन करने में पुलिस कामयाब नहीं हो पायी है. घटना के मामले को दर्ज कर लेना ही पुलिस अपनी जिम्मेदारी समझ रही है. मामले के उद्भेदन को लेकर वरीय पदाधिकारी गंभीर नहीं दिखते. वरना फाइलों चोरी के दर्ज सैकड़ों मामले धूल फांकते नजर नहीं आती. इस संबंध में थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि खैरा गांव में हुए चोरी मामले में पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं. दो व्यक्ति को चिह्नित किया गया है. पुलिस मामले में शीघ्र ही कार्रवाई करेगी. अन्य मामलों में भी पुलिस जांच कर रही है. जल्द ही चोरों के गिरोह पुलिस की पकड़ में होगा.

चोर धराया, लोगों ने किया पुलिस के हवाले

लखीसराय. कवैया थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 16 पंजाबी मोहल्ला में चोरी करते एक चोर को लोगों ने पकड़ लिया, जिसे पुलिस के हवाले कर दिया. थानाध्यक्ष राजवर्द्धन कुमार ने बताया कि बड़हिया नगर क्षेत्र के वार्ड संख्या तीन निवासी विजय राम के पुत्र राकेश कुमार पंजाबी मुहल्ला निवासी रामाशीष सिंह के घर में चोरी के नियत से प्रवेश किया था, जिसे लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version