शोभनी गांव में घर में हुई लाखों की चोरी, थाने में दिया आवेदन

स्थानीय थाना क्षेत्र के अमरपुर पंचायत अंतर्गत शोभनी गांव में अज्ञात चोरों ने विवेकानंद सिंह के पुत्र निलेश सिंह के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 23, 2024 7:48 PM

सूर्यगढ़ा. स्थानीय थाना क्षेत्र के अमरपुर पंचायत अंतर्गत शोभनी गांव में अज्ञात चोरों ने विवेकानंद सिंह के पुत्र निलेश सिंह के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. जानकारी के मुताबिक चोर घर में प्रवेश कर कमरे में रखे 75 हजार रुपये नकद, लगभग पांच भर वजन के स्वर्णाभूषण, दो एंड्रॉयड फोन चोरी कर लिया. अगली सुबह घर के लोगों को चोरी की भनक हुई और डायल 112 पुलिस टीम को घटना की सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही सूर्यगढ़ा थाने की डायल घटनास्थल पहुंची और मामले की जानकारी ली, बाद में सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम से पुलिस बल के साथ शोभनी गांव पहुंचे और घटनास्थल पर जाकर मामले की छानबीन की. थानाध्यक्ष ने बताया कि 75 हजार नकद, पांच भर सोने के आभूषण एवं दो एंड्रॉयड फोन की चोरी हुई है, चोरी की घटना को लेकर आवेदन दिया गया है. जिसके बाद अब मामले की प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version