Lakhisarai news : प्रतिभा को अवसर प्रदान करने की है जरूरत : डीएम
संग्रहालय एडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम को डीएम मिथिलेश मिश्र ने किया उद्घाटन
लखीसराय. सदर प्रखंड के बालगुदर पंचायत स्थित लखीसराय संग्रहालय के प्रेक्षागृह में रविवार को प्रतिभा चयन एकता मंच के तत्वावधान में आयोजित 18वीं प्री बोर्ड परीक्षा के सफल प्रतिभागियों को समारोहपूर्वक पुरस्कृत किया गया. इसकी अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष डॉ रामरूप दास ने किया. जबकि कार्यक्रम का संचालन सचिव पीयूष कुमार झा ने किया. मुख्य परीक्षा नियंत्रक श्रवण कुमार व शिक्षिका बबीता कुमारी ने किया. कार्यक्रम का उद्घाटन मगध विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ विपिन कुमार, डीएम मिथिलेश मिश्र, पूर्व विधायक फुलेना सिंह, एएसपी अभियान मोतीलाल, डीइओ यदुवंश राम, डीपीओ मध्याह्न भोजन योजना नीलम राज, बिहार प्रदेश महिला कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष डॉ कुमारी सोनी व लोजपा नेता रविशंकर कुमार सिंह अशोक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं तुलसी के पौधे में जलार्पण कर किया. इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए डीएम मिथिलेश मिश्र ने कहा कि प्रतिभा चयन एकता मंच द्वारा विगत 18 वर्षों से क्षेत्र में जो शिक्षा का अलख जगाया जा रहा है, वह अनुकरणीय है. शिक्षा के उत्थान में मंच की भूमिका काफी अहम है. मगध विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ विपिन कुमार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, आवश्यकता उसे सही अवसर प्रदान करने की है. गणितज्ञ ऋषिकेश कुमार ने छात्रों को कहा कि वर्तमान समय में चुनौतियों को अवसर में बदलने की आवश्यकता है. पांच पुस्तक को एक बार पढ़ने की अपेक्षा एक पुस्तक को पांच बार पढ़ना छात्रों के लिए श्रेयस्कर है. डीईओ यदुवंश राम ने प्रतिभा चयन एकता मंच को विभाग द्वारा हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया. कांग्रेस नेता डॉ कुमारी सोनी ने छात्र हित में मंच के कार्य को रामबाण बताया तथा इसके प्रचार प्रसार पर बल दिया. इस अवसर लाल इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत, सरस्वती वंदना एवं देशभक्ति गीत की प्रस्तुति दी गयी. इस अवसर मंच द्वारा आयोजित 18वीं प्री बोर्ड परीक्षा के सफल 71 प्रतिभागियों को मेडल पुस्तक व कलम प्रदान कर सम्मानित किया. इस अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित बिहार गौरव क्विज, सरदार बल्लभभाई पटेल विशेष क्विज तथा भारत गौरव क्विज के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों प्रमाण पत्र व कलम से पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी अतिथियों के द्वारा मंच के सचिव पीयूष कुमार झा की तारीफ की गयी. इस अवसर पर मंच के उपाध्यक्ष डॉ रामप्रवेश सिंह, मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के महासचिव मधुकर झा, कला एवं संस्कृति पदाधिकारी मृणाल रंजन, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मुनींद्र झा, माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष अरविंद कुमार भारती, लाल इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक मुकेश कुमार सिंह, अभय कुमार शर्मा, श्याम कुमार आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का प्रारंभ राष्ट्रगान जन गण मन एवं समापन राष्ट्रीय गीत वंदेमातरम से हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है