29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एग्जिट पोल में एनडीए की बढ़त को लेकर खुशी का माहौल

एनडीए के पक्ष में एग्जिट पोल का सरकार बनाने एवं लोकसभा का अधिकांश सीट आने को लेकर एक तरफ जहां एनडीए के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है.

लखीसराय. एनडीए के पक्ष में एग्जिट पोल का सरकार बनाने एवं लोकसभा का अधिकांश सीट आने को लेकर एक तरफ जहां एनडीए के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. वहीं विपक्षी इसे एनडीए का एक साजिश बता रहा है. विपक्षी नेताओं का कहना है कि एग्जिट पोल एकतरफा नतीजा दिखने में लगा हुआ है. जबकि मतगणना के दौरान इंडिया की सीट काफी संख्या में बढ़ेगी. वहीं एनडीए समर्थकों का कहना है कि हारने वाले विपक्ष के कई तरह के बहाने होते हैं. कार्यकर्ताओं का कहना है कि अभी इसे एनडीए की चाल बता रहे हैं. मतगणना के बाद विपक्षी ईवीएम को लेकर भी सवाल उठाने लगेंगे. विपक्ष का कहना है कि जिस राज्य में एनडीए को बढ़त दिखाया गया है, वहां एनडीए कम सीटों में निपट कर रह जायेगी. विपक्ष का कहना है कि मतगणना के दौरान आईने की तरह सब साफ हो जायेगा. जबकि एनडीए कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब पिछले कई सालों से एग्जिट पोल गलत नहीं हो रहे हैं तो इस बार किस हिसाब से विपक्षी इसे गलत करने में जुटा हुआ है. हालांकि सबकी नजर चार जून पर है. चार जून को सुबह से ही मतगणना शुरू किया जायेगा. दोपहर के बाद किस दल एवं घटक को किस तरह से सीट हासिल होगी यह धीरे-धीरे साफ होने लगेगा.

मतगणना को लेकर जिला प्रशासन मुंगेर के लिये आज होगा रवाना

मतगणना को लेकर जिला प्रशासन की टीम सोमवार की शाम तक मुंगेर के लिए यहां से रवाना कर जायेगी. मुंगेर में सुबह छह बजे से ही मतगणना का कार्य शुरू किया जायेगा. इसके लिए लखीसराय जिला प्रशासन की टीम सोमवार की रात को ही मुंगेर पहुंच जायेगी. लखीसराय जिला प्रशासन टीम को भी मतगणना कार्य में लगाया जाना है. मंगलवार को पूरे दिन मतगणना कार्य होने की संभावना है. देर शाम तक मतगणना कार्य संपन्न होने के बाद जीत हासिल करने वाले उम्मीदवार को प्रमाण पत्र दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें