12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में कुल 19 बालू डिपो में पर्याप्त मात्रा में नहीं है बालू

बालू डिपो में पर्याप्त मात्रा में बालू नहीं रहने के कारण इस बार बालू की कमी हो सकती है.

लखीसराय. बालू डिपो में पर्याप्त मात्रा में बालू नहीं रहने के कारण इस बार बालू की कमी हो सकती है. वहीं बालू की कमी को दूर करने के लिए अवैध उत्खनन होने को लेकर बात जाहिर हो चुकी है. जिले में अवैध बालू उत्खनन को लेकर पुलिस द्वारा छोटी-मोटी कार्रवाई की जा रही है, लेकिन बड़े बालू माफिया नहीं पकड़े जा रहे हैं. जिले में कुल 19 बालू डिपो में बालू की बिक्री हो रही है. इसमें सबसे अधिक चानन क्षेत्र में बालू डिपो अवस्थित है. बताया जा रहा है कि बालू माफिया से डिपो मालिक द्वारा बालू की खरीदारी कर रहे हैं. जिले के लगभग बालू डिपो में इस बार बालू घाट में अधिक बालू स्टॉक नहीं किया गया है. फिर भी प्रत्येक दिन बड़े-बड़े ट्रक भरकर किऊल-खगौर होकर निकल रहा है. पिछले साल किऊल रोड में तीन डिपो तैनात थे. इसमें एक ही डिपो में बालू का पिछले साल का बालू स्टॉक देखा जा रहा है.

किऊल, बन्नूबगीचा एवं चानन क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में हो रहा है अवैध उत्खनन

किऊल, बन्नूबगीचा एवं चानन थाना के विभिन्न इलाके से बालू का अवैध उत्खनन बालू माफिया द्वारा किया जा रहा है. जिसे रोक पाने में पुलिस सक्षम साबित नहीं हो रही है. बालू के उत्खनन के कारण खनन विकास विभाग को राजस्व घाटा हो रहा है. वहीं बालू माफिया का बल्ले-बल्ले हो रहा है. जिले में 15 जून से 15 अक्टूबर तक बालू घाट बंद कर दिया गया है. इस दौरान बालू की बिक्री बालू डिपो से किया जाना है. बालू का स्टॉक नहीं होने के बाद भी डिपो में बालू का ढेर लगा हुआ है.

बोले अधिकारी

बालू डिपो का निरीक्षण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बालू घाट से तीन सौ मीटर की दूरी पर डिपो बनाया गया है. जिले में डिपो में बालू स्टॉक किया गया है. अवैध खनन को लेकर पुलिस को विशेष निर्देश जारी किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें