24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भदई फसल में मकई की खेती की ही रहती है आस

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अवगिल रामपुर मौजे में यहां के किसानों को भदई फसल में मकई की खेती की आस रहती है.

मेदनीचौकी. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अवगिल रामपुर मौजे में यहां के किसानों को भदई फसल में मकई की खेती की आस रहती है. जिसे लेकर यहां के किसानों ने भदई फसल में मकई की बुआई कर दी है. अगंतर बुआई वाला मकई का पौधा खेतों में निकल गया है. वहीं पिछड़ा बुआई भी किसान कर रहे हैं. अवगिल के किसान परमेश्वरी पासवान, फुलेश्वर साव, राजेंद्र तांती सहित दर्जनों किसानों के अनुसार अवगिल मौजा गहराई वाला रकवा पड़ता है. सिर्फ एक ही रबी फसल उपजता है. बरसात में यहां का रकवा डूब जाता है. आषाढ़ महीने में जब बारिश होती है, तो खेतों में नमी आने पर यहां के किसानों भदई फसल में मकई की खेती का आस रखते हैं, जिसे लेकर आषाढ़ महीने में ही अगंतर मकई की बुआई कर देते हैं. अगर मौसम हल्की बारिश का रहा तो मकई की फसल उपज जाती है. अन्यथा सावन-भादो में जोरदार बारिश हुई तो मकई की फसल डूब कर नष्ट हो जाता है. जो पशुओं के चारे का काम आता है. मौसम सूखा-रुखा रहा तो मकई के फसल के उपज की आस किसानों को रहती है. अवगिल मौजे के किसानों को टाल डछबने की समस्या से प्रत्येक साल जूझना पड़ता है. किसान कहते हैं कि उक्त मौजे के सैकड़ों एकड़ रकबों के ससमय जल निकासी का प्रबंध सरकार द्वारा नहीं हो पाया है, जिससे यहां के किसानों को एक रबी फसल से ही संतोष करना पड़ता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें