धानरोपनी के लिए हो 24 घंटे बिजली आपूर्ति

प्रखंड के टाल क्षेत्र में सरकार द्वारा सिंचाई के लिए बिछाये गये बिजली खंभे व उस पर लगा ट्रांसफॉर्मर के विधिवत रूप से चालू नहीं होने के कारण सौ फीसदी सिंचाई कार्य का लाभ अब तक किसानों को नहीं मिल पाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 8, 2024 5:58 PM

मेदनीचौकी. प्रखंड के टाल क्षेत्र में सरकार द्वारा सिंचाई के लिए बिछाये गये बिजली खंभे व उस पर लगा ट्रांसफॉर्मर के विधिवत रूप से चालू नहीं होने के कारण सौ फीसदी सिंचाई कार्य का लाभ अब तक किसानों को नहीं मिल पाया है. गोपालपुर मौजे के किसान अशोक सिंह, बिदो यादव, विजय यादव आदि ने बताया कि उक्त पोषक क्षेत्र के किसानों को बिजली के लचर व्यवस्था से धानरोपनी में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. सरकार द्वारा बिजली से सिंचाई के लिए जो लक्ष्य बनाया गया है अब तक पूरा नहीं हो पाया है. उक्त मौजे में लगे कई ट्रांसफॉर्मर खराब बताये जा रहे हैं. किसानों ने मांग उठायी है कि धानरोपनी के सीजन में कृषि की सिंचाई के लिए चौबीस घंटे बिजली की आपूर्ति होनी चाहिए ताकि पूर्ण रूप से किसान कृत्रिम रूप से धान रोपनी की तैयारी कर सके. वर्तमान में ऐसी परिस्थिति उत्पन्न हो रही है कि किसी कारण से बिजली गुल होती रहती है और रोपनी का कार्य बाधित होती है. परिस्थितियां ऐसी किसानों को सहनी पड़ती है कि रात में जग कर धान रोपनी का खेत तैयार करना पड़ रहा है, क्योंकि रात में बिजली की स्थिति थोड़ी ठीक रहती है. किसान कई सितम झेल कर वर्तमान में धानरोपनी कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version