विद्यालय संचालन के समय में हो बदलाव: बिहार शिक्षक एकता मंच
विद्यालय संचालन के समय में हो बदलाव: बिहार शिक्षक एकता मंच
लखीसराय. बिहार शिक्षक एकता मंच लखीसराय के जिला संयोजक सत्यप्रकाश ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि वर्तमान समय में अत्यधिक गर्मी का प्रकोप बढ़ रहा है. इस प्रकार की लू लगने वाली गर्मी से बच्चों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना बढ़ सकती है. ऐसे में माध्यमिक शिक्षा निदेशक पटना के द्वारा पत्र जारी कर छह बजे पूर्वाह्न से डेढ़ बजे अपराह्न तक विद्यालय संचालन का निर्देश है. जो किसी भी दृष्टिकोन से व्यावहारिक नहीं है. पूर्व से भी प्रातः कालीन विद्यालय का संचालन साढ़े छह से साढ़े 11 तक होता रहा है. ऐसे में विद्यालय का नया समय जारी करना तर्कसंगत नहीं है. छह बजे से डेढ़ बजे तक का विद्यालय संचालन करने का आदेश निर्गत किया गया है जो बच्चे पर जुर्म ढाये जाने के समान है. अत्यधिक गर्मी होने पर डेढ़ बजे ठीक दोपहर में चिलचिलाती धूप एवं लू लगने वाली गर्मी में बच्चे कैसे घर जायेंगे. बच्चे के लिए लखीसराय जिला प्रशासन से बिहार शिक्षक एकता मंच लखीसराय द्वारा आग्रह करते हैं कि बच्चों को चिलचिलाती धूप में घर जाना बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. बच्चों एवं शिक्षक के स्वास्थ्य के प्रति सकारात्मक सोच को विकसित कर विद्यालय संचालन के समय में बदलाव किया जाय, ताकि बच्चे एवं शिक्षक सुरक्षित रह सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है