जिले के हर मंदिर में हो संध्या आरती

जिले के हर मंदिर में हो संध्या आरती

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 6:21 PM

लखीसराय. जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री कृष्ण मुरारी के आह्वान पर नया बाजार स्थित उनके आवास पर फाउंडेशन की आवश्यक बैठक बुलायी गयी. जिसमें फाउंडेशन के दर्जनों पदाधिकारी उपस्थित हुए. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार राकेश ने की. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जनसंख्या समाधान फाऊंडेशन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री कृष्ण मुरारी रहे. बैठक की शुरुआत जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार द्वारा की गयी. रंजीत कुमार ने बताया कि आज की बैठक राष्ट्रीय कोर कमेटी द्वारा लिये गया निर्णय को लखीसराय जिला में भी क्रियान्वित किया जाय, इसी को लेकर यह बैठक रखी गयी है. इससे पहले राष्ट्रीय संगठन मंत्री ने विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा की फाउंडेशन देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून बनने को लेकर लड़ाई लड़ रही है. अब फाउंडेशन की एक यूनिट हिंदू फ्रंट आफ भारत के नाम से 4 फरवरी 2025 से काम करेगी. इसके तहत देशभर में प्रत्येक मंगलवार को प्रत्येक मंदिरों में आरती के साथ हनुमान चालीसा, दुर्गा चालीसा पाठ, शिव शंकर चालीसा पाठ जैसे कार्यक्रम का आयोजन प्रत्येक मंदिरों में शुरू हो रहा है, यूं तो मंदिरों में इस तरह के आयोजन होता ही रहता है, किंतु इसे विधिपूर्वक देश में सभी मंदिरों में एक साथ शुरू हो ऐसा हमारा प्रयास हो ताकि हम सनातनियों को अपने धर्म के प्रति विशेष रूप से जानकारी मिल सके. इसी कड़ी में लखीसराय जिले में भी इस तरह का आयोजन एक साथ जिले के सभी मंदिरों में नियमित पूर्वक शुरू हो सके. साथ ही साथ अपने धर्म के प्रति लोगों को अधिक से अधिक जानकारी दी जा सके. उन्होंने कहाकि आज के परिवेश में बच्चे कहीं न कहीं अपने अभिभावक के समय अभाव के कारण अपने संस्कृति को भुलते जा रहे हैं. हम किताबों में भले ही अपने धर्म के बारे में थोड़ी बहुत पढ़ लेते हैं किंतु इसका विशेष ज्ञान नहीं हो पता है. मंदिरों में सामूहिक रूप से परिचर्चा होने पर अधिक से अधिक लोग अपने धर्म के बारे में समझेंगे. जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार के नेतृत्व में जिले के तमाम पदाधिकारी एक स्वर में राष्ट्रीय संगठन मंत्री के बातों का समर्थन किया तथा 4 फरवरी 2025 से शुरू होने वाले इस अभियान को नियमित रूप से चलाने की बात कही. बैठक में धनंजय विभोर, सुनील कुमार शर्मा, अमरजीत रंजन, अशोक कुमार, अनिल कुमार, अनय कुमार, कुलभूषण गिरि, विनोद कुमार, पिंटू गुप्ता, अमित कुमार बमबम, डॉ प्रेमानंद, रवि कुमार सहित दर्जनों जनसंख्या समाधान फाउंडेशन जिला इकाई लखीसराय के पदाधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version