19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ललन सिंह को बधाई देने वालों का लगा तांता

राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के कैबिनेट मंत्री बनाये जाने पर उनके समर्थकों में खुशी का माहौल है तथा उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.

लखीसराय. मुंगेर लोकसभा क्षेत्र से जीतकर दोबारा सांसद बने राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के कैबिनेट मंत्री बनाये जाने पर उनके समर्थकों में खुशी का माहौल है तथा उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. इतना ही नहीं हजारों की संख्या में समर्थकों ने दिल्ली स्थित सांसद के आवास जाकर उन्हें बधाई दे रहे हैं. विदित हो कि कैबिनेट में शामिल होने के बाद उन्हें सोमवार को पंचायती राज, मत्स्य पालन एवं डेयरी मंत्री बनाया गया है. कार्यकर्ता ललन सिंह को माला पहनाकर स्वागत तो किया ही अलग-अलग फूलों का गुलदस्ता, बुके देकर ललन सिंह जिंदाबाद का नारे लगाये. एनडीए समर्थकों ने जश्न मनाते हुए कहा कि यह मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के लिये गौरव का क्षण है. मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में अब विकास की नयी इबारत लिखी जायेगी. बधाई देने वालों में मुंगेर-जमुई सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के वरीय शाखा प्रबंधक विपिन कुमार, सदर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि राकेश कुमार गुड्डू बड़हिया नप के पूर्व अध्यक्ष प्रतिनिधि अमित कुमार, बैंक कर्मी मयंक, भवेश कुमार, नीतीश कुमार, अधिवक्ता राहुल देव, अमित कुमार आदि शामिल है.

ललन सिंह के केंद्रीय मंत्री बनने पर कार्यकर्ताओं में हर्ष

चानन. मुंगेर संसदीय क्षेत्र के सांसद सह जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे एनडीए के वरिष्ठ नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को केंद्रीय मंत्री मंत्रिमंडल में पंचायती राज, मत्स्य पालन, एवं डेयरी विभाग दिये जाने पर कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है. जिसे लेकर कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिला कर खुशियां मनायी. मौके पर जेडीयू जिला उपाध्यक्ष नवल किशोर महतो, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि दिनेश यादव, देवकीनंदन मंडल, सुरेश चंद्रवंशी, यमुना पंडित, उपेंद्र प्रसाद वर्मा, रघुवीर मंडल, अशोक महतो, बाल्मिकी शर्मा, मनीष कुमार उर्फ मन्नु कुमार, शंकर यादव, मुखिया दीपक सिंह, श्रवण कुमार, मिथलेश यादव, अवधेश मंडल, धनंजय पटेल सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने बधाई दी.

कृषि राज्य मंत्री बनाये जाने पर रामनाथ ठाकुर को नाई समाज ने दी बधाई

बड़हिया. राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर को केंद्र सरकार में कृषि राज्य मंत्री बनाये जाने पर नाई समाज में खुशी का माहौल है. उनके मंत्री बनाये जाने पर लोगों ने उन्हें बधाई दी है. बधाई देने वालों में नाई समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो श्रीकांत ठाकुर, ऑल इंडिया महापद्मनंद कम्युनिटी एजुकेटेड एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुनील ठाकुर, जिला संयोजक राम लखन शर्मा, भारतीय नाई समाज के जिलाध्यक्ष नरेश ठाकुर, राजेंद्र ठाकुर, तुलसी ठाकुर, सीताराम ठाकुर, दिनेश ठाकुर, बडहिया प्रखंड अध्यक्ष सोनू ठाकुर, प्रदीप ठाकुर, अरुण ठाकुर, रामानंद ठाकुर, प्रवीण ठाकुर, अजय ठाकुर, श्याम किशोर ठाकुर, देवाशीष ठाकुर, उमाशंकर ठाकुर, मिथिलेश ठाकुर, भुटाली ठाकुर, रामचरित्र ठाकुर, दयानंद ठाकुर, रामलाल ठाकुर, कारू ठाकुर, त्रिलोकी ठाकुर, संजय ठाकुर, कंपनी ठाकुर, नंदलाल ठाकुर शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें