लखीसराय. किऊल रेलवे उत्तरी कॉलोनी में पानी का हाहाकार मचा हुआ है. कॉलोनी वासियों को समय से पानी नहीं मिलने के कारण उन्हें बहुत बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है. समय से पानी नहीं मिलने से लोगों को ड्यूटी आदि जाने पर समस्या होती है. उत्तरी किऊल कॉलोनी के बीचोबीच सड़क के दोनों किनारे एक रोह में तीन क्वार्टर है. उत्तरी किऊल रेलवे कॉलोनी में बीचों-बीच सड़क के दोनों किनारे उत्तर एवं दक्षिण तरफ क्वार्टर बनाया गया है. पानी की समस्या सबसे अधिक उत्तरी साइड के क्वार्टर में पानी की समस्या है. पानी की समस्या को लेकर लोगों का कहना है कि उन्हें पिछले 24 घंटे से पानी नहीं मिल रहा है. पानी नहीं मिलने के कारण पेयजल के साथ-साथ शौचालय एवं स्नान को लेकर भारी समस्या उत्पन्न हो रही है. लोगों का कहना है कि पानी की समस्या आये दिन बनी रहती है. दिन में एक दो बार पानी आता है जिसके बाद पानी नहीं दिया जाता है. पानी को स्टॉक करना पड़ता है. तब पेयजल की व्यवस्था हो पाती है. वहीं क्वार्टर के कुछ लोगों ने बताया कि पानी नहीं रहने के कारण उन्हें ड्यूटी पर जाने के लिए नाश्ता वगैरह बाहर करना पड़ता है. कभी-कभी तो बिना स्नान के भी कार्यालय जाना पड़ता है.
कॉलोनी के दक्षिण साइड पानी की है समस्या
कॉलोनी के उत्तर साइड अधिकारियों के क्वार्टर होने के कारण पानी की समस्या कम होती है. वहीं दक्षिण साइड चतुर्थवर्गीय कर्मियों के रहने के कारण उन्हें पानी 24 घंटे उपलब्ध नहीं रहता है. कॉलोनी वासियों का कहना है कि पानी बिजली एवं शौचालय का उनके वेतन से महीना समाप्त होते ही राशि काट ली जाती है, लेकिन पानी के साथ-साथ शौचालय एवं बिजली की समस्या हमेशा बना रहता है. जिसे दूर करने के लिए कई बार शिकायत भी की गयी, लेकिन अधिकारी उनकी एक भी नहीं सुनते हैं. आईओडब्लू ऑफिस उनके कॉलोनी के पास ही है. पानी आपूर्ति के लिए एक बड़ा टंकी भी निर्माण कराया गया है. उसके बाद भी पानी की समस्या बनी रहती है.पुराने पड़े जर्जर पाइप भी हो चुके हैं बेकार, पानी क्वार्टर पहुंचने में होती है समस्या
उत्तरी किऊल कॉलोनी में पाइप लाइन भी जर्जर हो चुका है. जिसके कारण भी क्वार्टर में पानी पहुंचाने में काफी दिक्कत होती है. क्वार्टर का पाइप लाइन ठीक करने के लिए कई बार स्थानीय अधिकारी से लेकर दानापुर के अधिकारियों को पत्र भेजा गया है, लेकिन अभी तक पाइपलाइन को ठीक नहीं कराया गया है. पाइप लाइन ठीक कराने को लेकर ईस्ट सेंट्रल रेलवे मेंस कांग्रेस यूनियन के रेलकर्मी नेताओं के द्वारा भी कहा गया है. रेलकर्मी नेताओं ने कहा है कि किऊल कॉलोनी में कई समस्या है. जिसे दूर करने के लिए कांग्रेस मेंस यूनियन के द्वारा लिखा गया है.बोले अधिकारी
आईओडब्लू रंजय कुमार का कहना है कि किऊल कॉलोनी वासियों को पहले उनकी भी समस्या जाननी होगी. कई बार मोटर एवं पाइप लाइन में खराबी होने के बाद एवं कभी-कभी बिजली नहीं रहने के कारण भी जलापूर्ति में समस्या होती है. जलापूर्ति करने के लिए उनके द्वारा कोई कसर नहीं छोड़ा जा रहा है. सभी को एक सुविधा प्रदान किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है