शिक्षक दिवस पर शिक्षण संस्थानों में रही धूम

शिक्षक दिवस पर शिक्षण संस्थानों में रही धूम

By Prabhat Khabar News Desk | September 5, 2024 9:59 PM
an image

केट काटकर मनाया देश के प्रथम उपराष्ट्रपति की जयंती

लखीसराय

देश के प्रथम उपराष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्ण की जयंती पर शिक्षक दिवस जिले के निजी व सरकारी शिक्षण संस्थानों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. स्कूली बच्चों द्वारा अपने-अपने गुरुजन को पैर छूकर आशीर्वाद लिया तथा उन्हें कलम भेंट किया. शहर के बालिका विद्यापीठ में शिक्षक दिवस के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. जिसका डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्णन के चित्र पर प्राचार्य व विद्यालय परिवार द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर उद्घाटन किया गया. शिक्षक दिवस पर रेहुआ रोड स्थित लाल इंटरनेशनल स्कूल में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया. स्कूल के डायरेक्टर मुकेश कुमार, चेयरपर्सन ममता देवी साथ अन्य शिक्षकों व बच्चों ने सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन के तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया. वहीं वार्ड संख्या दो इंग्लिश मुहल्ला स्थित ब्राइट वे पब्लिक स्कूल में निदेशक अमरजीत कुमार व प्राचार्य संजीव कुमार के नेतृत्व में कार्यक्रम मनाया गया. जिसमें बच्चे बैलून लगाकर अपने-अपने वर्ग कक्ष को खूबसूरत ढंग से सजाये हुए थे. उधर, वार्ड नंबर 33 बौद्ध सर्किट स्थित नाथ पब्लिक स्कूल में सचिव विश्वनाथ प्रसाद के निर्देशन में छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षकों ने केक काटकर सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन को याद किया. नया बाजार केनरा बैंक के पीछे साथ संत माइकल्स स्कूल में निदेशक सुनील शर्मा एवं प्राचार्य गीता शर्मा की देख-रेख में बच्चों ने गुरुवार को शिक्षक की भूमिका में स्कूल का बखूबी संचालन किया. स्कूल प्रबंधन ने बच्चों के इस भूमिका अपने को गौरवान्वित महसूस किये. शहर के चिरंजन रोड स्थित पुरानी बाजार मध्य स्कूल में प्रधानाध्यापक संजय कुमार गुप्ता ने शिक्षकों व बच्चों संग केक काटकर भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ कृष्णन को याद किया. वहीं नया बाजार स्थित स्काई विजन पब्लिक स्कूल में विद्यालय सचिव सबिता शर्मा की अध्यक्षता में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया. सर्वप्रथम विद्यालय सचिव एवं विद्यालय प्राचार्य मैग्डलीन गोम्स के द्वारा सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण की गयी. तत्पश्चात विद्यालय निदेशक बबलू शर्मा एवं विद्यालय प्राचार्य मैग्डलीन गोम्स के द्वारा केक काटकर कार्यक्रम की शुरूआत की गयी. छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. इस दौरान शिक्षकों को शिक्षकों मोमेंटों देकर सम्मानित भी किया गया.

—————————————————————————————————

शिक्षक दिवस के मौके पर विद्यालयों में बच्चों ने प्रस्तुत किया सांस्कृतिक कार्यक्रम

सूर्यगढ़ा सेंट्रल स्कूल एवं न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल सूर्यगढ़ा में कार्यक्रम का हुआ आयोजन

फोटो संख्या 22- सूर्यगढ़ा की नयी दिल्ली पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम में शामिल स्कूली बच्चे

फोटो संख्या 23- सूर्यगढ़ा सेंट्रल स्कूल में कार्यक्रम प्रस्तुत करती छात्राएं

प्रतिनिधि, सूर्यगढ़ा

5 सितंबर को शिक्षक दिवस के मौके पर क्षेत्र के विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में स्कूली बच्चों द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सेंट्रल स्कूल में प्राचार्य मुकेश कुमार मिश्रा एवं निदेशक मनोज कुमार सिंह की देखरेख में कार्यक्रम आयोजित किया गया. यहां स्कूली बच्चों द्वारा भावपूर्ण नृत्य, स्पीच सहित अन्य मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. मौके पर विद्यालय के उपनिदेशक अमित कुमार, अमुल कुमार, शिक्षक वरुण कुमार, ग्रामीण सुरेश सिंह सहित विद्यालय परिवार के अन्य लोगों और स्थानीय बुद्धिजीवी मौजूद रहे. इधर सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के सलेमपुर रोड स्थित न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल सूर्यगढ़ा के प्रांगण में विद्यालय के निर्देशक अभिषेक आनंद की देखरेख में शिक्षक दिवस के अवसर पर बच्चों ने भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इस मौके पर बच्चों ने अपनी सुंदर प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया. इस कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत के साथ किया गया. कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों में सृष्टि कुमारी, विशालाक्षी, सिमरन, अंजलि, शबनम, श्रुति, इशांत, हरि ओम, ट्विंकल, असर अंजुम, आदर्श ,अक्षत आदि की प्रस्तुति अत्यंत ही शानदार रही. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्रधानाध्यापक लाला तेंदू मोहती ,दयाशंकर, भारत भूषण, राजीव कुमार बम बम कुमार संजीत कुमार, अमित कुमार आदि शिक्षकों ने महती भूमिका निभायी. इस मौके पर विद्यालय के निर्देशक अभिषेक आनंद ने बच्चों से कहा कि गुरु की महिमा परमेश्वर से भी अधिक है क्योंकि गुरु ही परमेश्वर तक पहुंचाने का मार्ग सुगम बनाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version