13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छोटी सी डेंगी में क्षमता से अधिक लोग थे सवार, पलटने से हुआ हादसा

मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के देवघरा चंद्रटोला गांव के समीप किऊल नदी में डेंगी (छोटी नाव) पलट गया.

सूर्यगढ़ा. मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के देवघरा चंद्रटोला गांव के समीप किऊल नदी में डेंगी (छोटी नाव) पलट गया. घटना के बाद शुक्रवार की देर शाम 5:30 बजे तक भी डेंगी पर सवार दो महिलाएं लापता हैं. ग्रामीणों के मुताबिक घटना के बाद से देवघर चंद्रटोला गांव के उचित महतो की पत्नी 30 वर्षीय बुलिया देवी एवं इसी गांव के बुलबुल महत्व की पत्नी रानी देवी का कुछ पता नहीं चल पा रहा है. नाव पर सवार देवघरा चंद्रटोला गांव के कंपनी महतो की पत्नी रीता देवी ने बताया की उस छोटी नाव पर लगभग एक दर्जन लोग थे. वह भी नाव पर सवार होकर घास लाने दियारा जा रही थी, तभी तेज हवा के कारण नाव अचानक पलट गयी. रीता देवी भाग्यशाली रही जो किसी तरह हाथ-पांव मारकर नदी से निकलने में सफल रही. बीमार रीता देवी का सूर्यगढ़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज किया गया. रीता देवी के पति कंपनी महतो ने बताया की वे खाना खाकर अभी घर में लेटे ही थे, तभी नाव पलटने की खबर मिली. उनकी पत्नी रीता देवी उस नाव पर सवार थी. वह तो ठीक से तैरना भी नहीं जानती थी लेकिन किसी तरह पानी में हाथ-पांव मारकर वह जान बचाने में कामयाब रहे. नाव पर सवार सभी लोग भाग्यशाली नहीं रहे. रीता देवी की गोतनी बुलिया देवी अभी भी लापता है.

गांव में अफरा-तफरी का माहौल

नाव पलटने की सूचना के बाद देवघरा चंद्र टोला गांव सहित आसपास के क्षेत्र में अफरा तफरी माहौल बन गया. सूचना के बाद काफी संख्या में लोग घटनास्थल पर एकत्रित हो गये. सीओ सूर्यगढ़ा स्वतंत्र कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वाईके दिवाकर सहित अन्य घटनास्थल पर कैंप करते रहे. मुंगेर से आयी एसडीआरएफ की टीम के द्वारा देर शाम तक नदी में लापता दोनों महिलाओं की तलाश की जाती रही.

लोजपा नेता ने घटना पर जताया दुख

सूचना के बाद लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश उपाध्यक्ष रवि शंकर प्रसाद सिंह उर्फ अशोक सिंह घटनास्थल पहुंचे. लोजपा नेता ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवारों से मिलकर उन्हें सांत्वना दिया.

नदी में डूबी महिला के घर में मातम, रो-रोकर बुरा हाल

मेदनीचौकी. शुक्रवार को किऊल नदी में देवघरा के सामने छोटी नाव के नदी में पलटने से दो महिला के डूब कर लापता होने से उसके घर में कोहराम मच गया है. महिला के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है. बताया गया कि देवघरा निवासी बुलबुल महतो के पत्नी रीना देवी को चार बच्चे में दो लड़का व दो लड़की है. वहीं इसी गांव के उचित महतो के पत्नी भुलिया देवी को भी दो लड़का व दो लड़की है. दोनों महिला बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखती थीं और मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था.

दियारा के सोती में मिला युवक का शव

मेदनीचौकी. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत खावा चंद्रटोला गांव के युवक का शव किऊल नदी के उस पार दियारा के सोती में मिला. जानकारी के अनुसार घटना गुरुवार की है. युवक की पहचान खावा चंद्रटोला निवासी तारिणी महतो के 25 वर्षीय पुत्र चंद्र महतो के रूप में की गयी. कुतलूपुर दियारा का ये एरिया मुंगेर मुफस्सिल में पड़ने के कारण वहां की पुलिस मेदनीचौकी पुलिस सके सहयोग से घटनास्थल से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर ले गया है. ग्रामीणों में चर्चा है कि उक्त युवक दियारा घास लाने गया था. शराब बनाने वाला माफिया के अड्डे पर शराब पिया और नदी के सोती से पानी लाने गया. जहां शराब का युवक को नशा लग जाने के कारण सोती के पानी में ही नशे के हालत में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. वहीं कुछ चर्चा है कि शराब माफिया के लोगों ने ही पानी में डूबा कर उसकी हत्या कर दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें