डीजे व अश्लील गाने बजाने पर रहेगा प्रतिबंध: थानाध्यक्ष

स्थानीय थाना परिसर में गुरुवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | October 3, 2024 8:14 PM

हलसी. स्थानीय थाना परिसर में गुरुवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष विकास तिवारी ने की. बैठक में कहा गया कि प्रखंड के हलसी, प्रतापपुर, तरहारी, मतासी, बहछा, नोमा, सेठना, वहरामा, खैरमा, गेरुआ पुरसंडा, शिवसोना इत्यादि गांवों में धूमधाम के साथ दुर्गा पूजा मनायी जाती है. इस दौरान निर्णय लिया गया कि पूजा में डीजे एवं अश्लील गाने बजाने पर प्रतिबंध रहेगा. थानाध्यक्ष ने कहा कि पूजा पंडाल पर कोई ऐसी आपत्तिजनक तस्वीर अथवा बैनर नहीं लगाएं. ऐसा करने पर पूजा समितियां को दंडित किया जायेगा. माता के विसर्जन के दिन सुरक्षा की दृष्टि से बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. इसके विकल्प के रूप में सौर ऊर्जा प्लेट अथवा जनरेटर से लाइट की व्यवस्था की जायेगी. मौके पर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रंजय कुमार मनोहर, हलसी पूर्व पैक्स अध्यक्ष विनय सिंह, पूजा कमेटी के सदस्य पंकज कुमार, वहरामा सरपंच धीरज शर्मा, नरेश शर्मा, राजीव सिंह, पवन शर्मा, उमाशंकर सिंह, कंचन कुमार, हीरालाल सिंह एवं दर्जनों कमेटी के सदस्य एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version