Loading election data...

रविवार को लगेगा छह घंटे का पावर ब्लॉक

किऊल-जमालपुर रेलखंड का उपयोग करने वाले रहें सतर्क

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2024 9:53 PM

लखीसराय. स्थानीय यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व रेलवे मालदा मंडल के अंतर्गत समपार फाटक संख्या 20 (धरहरा और मसूदन स्टेशनों के बीच) के स्थान पर सीमित ऊंचाई वाले सब वे (एलएचएस) का निर्माण चल रहा है. इन फाटकों का उपयोग करने वाले स्थानीय निवासियों और यात्रियों को उन्नत सुविधा और कम यात्रा समय का अनुभव होगा. सीमित ऊंचाई वाले सब-वे पैदल यात्रियों और वाहनों दोनों के लिए सुरक्षित मार्ग प्रदान करने के साथ लेवल क्रॉसिंग से जुड़े जोखिम को भी काफी कम कर देता है. उपरोक्त बातों की जानकारी मालदा मंडल की डीपीआरओ ने एक विज्ञप्ति जारी कर दी है. उपरोक्त सीमित ऊंचाई वाले सब-वे के निर्माण के लिए आगामी दो जून 2024 रविवार को मालदा मंडल में 06 घंटे (08:00 बजे से 14:00 बजे तक) ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लेने का निर्णय लिया गया है. इस वजह से रविवार को किऊल-जमालपुर रेलखंड पर चलने वाली तीन जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इसमें 03487/03488 जमालपुर-किऊल-जमालपुर पैसेंजर, 03477/03478 जमालपुर-किऊल-जमालपुर पैसेंजर, 03433/03434 जमालपुर-किऊल-जमालपुर पैसेंजर शामिल है. वहीं कुछ ट्रेनों को ट्रेनों का पुनर्निर्धारण कर चलाया जायेगा. इसमें 13334 पटना-दुमका एक्सप्रेस को पटना से निर्धारित प्रस्थान समय से 05 घंटा देरी से शुरू करने के लिए पुनर्निर्धारित किया गया है.12367 भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस को भागलपुर से निर्धारित प्रस्थान समय से 01 घंटा देरी से शुरू करने के लिए पुनर्निर्धारित किया गया है. 12335 गोड्डा-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस को गोड्डा से निर्धारित प्रस्थान समय से 04 घंटा देरी से शुरु करने के लिए पुनर्निर्धारित किया गया है. 03413 मालदा टाउन-नई दिल्ली स्पेशल को मालदा से निर्धारित प्रस्थान समय से 02 घंटा 20 मिनट देरी से शुरू करने के लिए पुनर्निर्धारित किया गया है. 05404 गया-जमालपुर पैसेंजर को गया से निर्धारित प्रस्थान समय से 03 घंटा देरी से शुरू करने के लिए पुनर्निर्धारित किया गया है. 05509 सहरसा-जमालपुर स्पेशल को सहरसा से निर्धारित प्रस्थान समय से 03 घंटा देरी से शुरू करने के लिए पुनर्निर्धारित किया गया है. 03615 जमालपुर-गया पैसेंजर स्पेशल को जमालपुर से निर्धारित प्रस्थान समय से 05 घंटा देरी से शुरू करने के लिए पुनर्निर्धारित किया गया है. इसके साथ ही कुछ ट्रेनों का लघु समापन/लघु प्रारंभ किया गया है. इसमें 13409/13410 मालदा टाउन-किऊल-मालदा टाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस जमालपुर से शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्ट ओरिजिनेट होगी. 13333/13334 पटना-दुमका-पटना एक्सप्रेस को भागलपुर से शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्ट ओरिजिनेट होगी. वहीं मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों काे नियंत्रण कर चलाया जायेगा. इसमें दिनांक 01.06.2024 को शुरू होने वाली 15658 कामाख्या- दिल्ली ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस को उत्तर सीमांत रेलवे प्रणाली में 02 घंटे और मालदा मंडल में 03 घंटे के लिए उपयुक्त रूप से नियंत्रित की जायेगी. दिनांक 02.06.2024 को बांका से शुरू होने वाली 13241 बांका-राजेंद्रनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस को निर्धारित प्रस्थान समय से 60 मिनट देरी से शुरू करने के लिए पुनर्निर्धारित की गयी है और रास्ते में 30 मिनट के लिए उपयुक्त रूप से नियंत्रित की जायेगी. दिनांक 01.06.2024 को शुरू होने वाली 13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस को पूर्व मध्य रेलवे प्रणाली के अंतर्गत दानापुर मंडल में 90 मिनट के लिए उपयुक्त रूप से नियंत्रित की जायेगी. ब्लॉक से पहले आखिरी ट्रेन अप लाइन पर 13401 भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस और डाउन लाइन पर 12368 आनंद विहार-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस होगी. ब्लॉक के बाद पहली ट्रेन अप लाइन पर 12367 भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस और डाउन लाइन पर 13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version