12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूर्यगढ़ा का होगा संपूर्ण विकास, लोगों के जीवन स्तर में आयेगा सुधार

प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित आंबेडकर सभा भवन में गुरुवार को आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के अंतर्गत संपूर्णता अभियान उत्सव का आयोजन किया गया.

सूर्यगढ़ा. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित आंबेडकर सभा भवन में गुरुवार को आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के अंतर्गत संपूर्णता अभियान उत्सव का आयोजन किया गया. जिसका विधिवत उद्घाटन डीडीसी कुंदन कुमार, जिला योजना पदाधिकारी ओमप्रकाश कुमार, प्रखंड प्रमुख खुशबू कुमारी, मुंगेर चेंबर ऑफ कॉमर्स सूर्यगढ़ा इकाई के अध्यक्ष आलोक अग्रवाल, बीडीओ अखिलेश कुमार, बीपीआरओ रचित कुमार अग्रवाल, नीति आयोग के प्रतिनिधि सुभाष सिंह आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर डीडीसी ने कहा कि संपूर्णता अभियान कार्यक्रम का लांच चार जुलाई को किया गया है. इसके तहत जिले के आकांक्षी प्रखंड सूर्यगढ़ा में संपूर्णता अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ है. चार जुलाई से 30 सितंबर 2024 तक अगले तीन माह में आकांक्षी प्रखंड सूर्यगढ़ा अंतर्गत संपूर्णता अभियान में हेल्थ न्यूट्रिशन, एग्रीकल्चर एवं सोशल डेवलपमेंट से संबंधित छह इंडिकेटर पर शत-प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करना है. उन्होंने कहा कि आकांक्षी कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नीति आयोग नयी दिल्ली द्वारा निर्धारित इंडिकेटर पर शत-प्रतिशत सैचुरेशन करना है. यह गर्व की बात है कि देशभर में जिन पांच सौ ब्लॉक को आकांक्षी प्रखंड के लिए चयनित किया गया है, उसमें लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा भी शामिल है. आकांक्षी प्रखंड अंतर्गत संपूर्णता अभियान में हेल्थ एंड न्यूट्रीशन, एग्रीकल्चर एवं एजुकेशन समेत विभिन्न छह बिंदुओं पर योजनाओं का क्रियान्वयन करते हुए शत-प्रतिशत सैचुरेशन करना है. हेल्थ एंड न्यूट्रिशन के अंतर्गत उपायुक्त ने गर्भवती महिलाओं का शत-प्रतिशत एएनसी रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित किया जाना है. इसके अलावे शत-प्रतिशत गर्भवती महिलाओं का एएनसी रजिस्ट्रेशन कराने की दिशा में समाज कल्याण एवं स्वास्थ्य विभाग को समन्वय स्थापित कर कार्य करना है. मोतीपुर जिला योजना पदाधिकारी ने कहा कि किसी भी काम को करने के लिए लक्ष्य निर्धारित करना आवश्यक है. आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम का मकसद सभी लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाना है. एग्रीकल्चर अंतर्गत सॉइल हेल्थ कार्ड डिस्ट्रीब्यूशन करने के लिए प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुशील कुमार द्वारा शत-प्रतिशत कृषकों की मृदा जांच करते हुए उपलब्ध कराने की बात कही गयी. कार्यक्रम में जिला योजना पदाधिकारी ओमप्रकाश कुमार के अलावे, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सूर्यगढ़ा डॉ वाईके दिवाकर, सीडीपीओ रीना कुमारी, जीविका के बीपीएम नवीन कुमार, चेंबर अध्यक्ष आलोक अग्रवाल, जीविका के बीपीएम नवीन कुमार आदि ने अपनी बातें रखी. कृषि, स्वास्थ्य, आइसीडीएस एवं जीविका के पदाधिकारी ने समय सीमा के अंदर निर्धारित इंडिकेटर के मानकों को पूरा कर लेने का भरोसा दिया. सीडीपीओ रीना कुमारी ने कहा कि पिछली बार 4797 गर्भवती महिलाओं को पोषाहार दिया गया. फंड की कमी के कारण कार्य में बाधा आती उन्होंने कहा कि 95 प्रतिशत बच्चों का वजन किया जा रहा है. बीएओ ने कहा कि निर्धारित लक्ष्य के मुताबिक अब तक 2310 मिट्टी नमूने को जांच के लिए भेजा गया है. 30 प्रतिशत मिट्टी जांच का कार्य पूर्ण हो चुका है.

लगाये गये विभिन्न विभागों के स्टॉल

कार्यक्रम में आइसीडीएस कृषि एवं हेल्थ विभाग द्वारा स्टॉल लगाया गया. जहां आइसीडीएस के स्टॉल में गर्भवती महिला की गोद भराई का कार्य हुआ. डीडीसी सहित अन्य पदाधिकारी उक्त कार्यक्रम में शामिल हुए. कृषि विभाग द्वारा लगाये गये स्टॉल में किसानों को सॉइल हेल्थ कार्ड दिया गया. वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाये गये स्टॉल में मरीज का डायबिटीज की जांच एवं ब्लड प्रेशर जांच की गयी. कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा आकर्षक पेंटिंग की प्रस्तुति दी गयी.

गोद भराई कार्यक्रम का हुआ आयोजन

आइसीडीएस द्वारा गोद भराई का कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें डीडीसी सहित अन्य पदाधिकारी भी शामिल हुए. कार्यक्रम में चंदनपुरा पंचायत के वार्ड संख्या चार के रहने वाले रोहित यादव की पत्नी निशा भारती की गोद भराई हुई. उन्हें फलों की टोकरी एवं शृंगार सामग्री भेंट दी गयी.

पौधे देकर अतिथि का हुआ स्वागत

कार्यक्रम में जल-जीवन-हरियाली अंतर्गत अतिथि को पौधा भेंट कर उनका स्वागत किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें