15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जॉब, जीवन व मनोरंजन पर होगी हर संडे विशेष पहल: डीएम

डीएम मिथिलेश मिश्र ने कहा कि आम लोगों के सहयोग से जिले में एक पेड़ बेटियों के नाम स्लोगन से पेड़ लगाओ अभियान चलाया जायेगा.

लखीसराय. डीएम मिथिलेश मिश्र ने कहा कि आम लोगों के सहयोग से जिले में एक पेड़ बेटियों के नाम स्लोगन से पेड़ लगाओ अभियान चलाया जायेगा. अभियान के तहत लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ेगी, इससे लोगों को स्वास्थ लाभ भी मिलेगा. सामाजिक सहयोग एवं जनभागीदारी से इस कार्य को मूर्त रूप देने का सफल प्रयास करेंगे.

21 साल बाद हो बेटी की शादी: डीएम

डीएम ने कहा कि बेटियां की शादी 21 साल बाद करने के लिए वे सामाजिक स्तर पर पहल करेंगे. इसमें अभिभावकों की सहभागिता जरूरी है, उच्च शिक्षा प्राप्त बेटियां उद्यमी होती है, 21 साल उम्र के बाद बेटियों की शादी होने से उसके दाम्पत्य जीवन के रिश्ते की डोर मजबूत होती है.

हर महीने का पहला रविवार खेलप्रेमियों के नाम

डीएम ने हर महीने के पहले संडे को एक बजे दिन में खेल प्रेमियों, खिलाड़ियों, कोच एवं उसकी प्रतिभा खोज के लिए संवाद करेंगे. बैठक के माध्यम से उनकी समस्याओं को सुन समाधान ढूंढने का रास्ता निकलेंगे. उन्होंने कहा कि विभिन्न खेलों के बेस्ट खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर उसे एक प्लेटफॉर्म देने का प्रयास करेंगे, ताकि उसकी प्रतिभा को उड़ान मिले.

कला-संस्कृति व संगीत को मिलेगी बढ़ावा

डीएम हर महीने के दूसरे संडे को एक बजे दिन में मंत्रणा कक्ष में कला, संस्कृति एवं संगीत, नृत्य कला को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उनके साथ संवाद करेंगे. आर्थिक परेशानी को दूर कर आगे बढ़ने में सहयोग करेंगे, इससे कला प्रेमियों की प्रतिभा में निखार आयेगी. प्रतिभा को सम्मानित, प्रोत्साहन और हौसला मिलेगा.

यूपीएससी प्रतियोगियों को करेंगे मदद

डीएम मिथिलेश मिश्र हर महीने के तीसरे संडे को जिले के विभिन्न एनजीओ एवं यूपीएससी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में लगे युवाओं के साथ संवाद करेंगे. इसके जरिये आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को पढ़ने, ट्यूशन एवं जॉब के लिए उचित माध्यम के लिए प्रोत्साहित करेंगे.

वृद्धजनों के नाम चौथा संडे

डीएम ने कहा कि हर महीने के चौथे संडे वृद्धजनों के नाम होगा, उनके साथ संवाद स्थापित कर उनकी दैनिक समस्याएं सुनी जायेगी. वृद्धजनों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली जायंगी, उनके खान-पान सहित सभी समस्याओं के निदान व आश्रय के लिए समुचित उपाय किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें