23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चानन में तीन लेयर में होगी सुरक्षा व्यवस्था

चानन प्रखंड में 81 हजार 724 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे

चानन. लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच सुबह सात बजे से मतदान की प्रक्रिया सुबह हो जायेगी. मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के चानन प्रखंड में 81 हजार 724 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे. प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी प्रिया कुमारी बताया कि भयमुक्त वातावरण में स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान करेंगे. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. सुरक्षा व्यवस्था तीन लेयर में होगी. वहीं सुरक्षा बलों के द्वारा चुनाव को लेकर लगातार फ्लैग मार्च किया जा रहा है. मतदान आज, बूथों पर पहुंचे पोलिंग पार्टी सूर्यगढ़ा. लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी देने के लिए सूर्यगढ़ा की जनता भी तैयार है. महीनों से जारी प्रशासनिक तैयारी पूरी हो चुकी है. सोमवार को जनता की बारी है. लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में आज होने वाले मतदान को लेकर मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह दिख रहा है. मतदाता अपनी पसंद की सरकार का चुनाव करने के लिए मतदान करेंगे. रविवार को सभी बूथों पर पोलिंग पार्टी को भेज दिया गया. सूर्यगढ़ा प्रखंड क्षेत्र में कुल 205 मतदान केंद्रों पर मतदाता सोमवार की सुबह सात बजे से वोट डाल सकेंगे. लोकसभा चुनाव को लेकर चेक पोस्ट पर वाहनों की सघन जांच लखीसराय. आज मुंगेर लोकसभा के होने वाले चुनाव को लेकर जिले के सभी चेक पोस्ट पर सघन वाहन जांच की गयी. हालांकि, वाहन जांच के दौरान अधिकारियों को किसी तरह का आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ है. चेक पोस्ट पर चुनाव को लेकर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. चुनाव को लेकर सोमवार तक सघन जांच पड़ताल की जायेगी. किसी तरह के आपत्तिजनक सामान बरामद होने पर कंट्रोल रूम को सूचना देने का आवश्यक निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें