दान पेटी का ताला तोड़कर चोरी करने के मामले में चोर गिरफ्तार

नगर परिषद सूर्यगढ़ा क्षेत्र के बड़ी दुर्गा मंदिर परिसर सूर्यगढ़ा से पुलिस ने किशोर को चोरी के आरोप में हिरासत में लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 29, 2024 6:10 PM

सूर्यगढ़ा. नगर परिषद सूर्यगढ़ा क्षेत्र के बड़ी दुर्गा मंदिर परिसर सूर्यगढ़ा से पुलिस ने किशोर को चोरी के आरोप में हिरासत में लिया है. कजरा थाना क्षेत्र के सहमालपुर निवासी एक 16 वर्षीय किशोर सूर्यगढ़ा बड़ी दुर्गा मंदिर में चोरी की ताक में था. आरोप है कि इसी किशोर ने 23 मई की रात सूर्यगढ़ा के शिव दुर्गा महावीर मंदिर में दान पेटी का ताला तोड़कर कैश चुरा लिया. घटना के वायरल वीडियो में किशोर ने उक्त चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. मंगलवार की रात किशोर बड़ी दुर्गा मंदिर में एक बार फिर चोरी की ताक में था. वह देर शाम ही मंदिर के अहाते में प्रवेश कर सुरक्षित जगह पर कहीं छिप गया. रात होने पर तकरीबन 10:45 बजे मंदिर परिसर में स्थिति का अवलोकन करने लगा. मंदिर के पुजारी अंशु पांडेय को इसकी भनक लगी. छह दिन पूर्व शिव दुर्गा महावीर मंदिर में चोरी की वारदात हुई थी. घटना का जो सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध था, उसमें 16 वर्ष का एक किशोर पीला टी-शर्ट एवं काला पेंट पहने चोरी की वारदात को अंजाम देता नजर आ रहा है. मंगलवार 28 मई की रात भी किशोर पीला टी-शर्ट पहन रखा था. पुजारी को संदेह हुआ तो मोबाइल कॉल कर मामले की जानकारी शिव दुर्गा महावीर मंदिर कमेटी के सचिव सोनू कुमार उर्फ मृत्युंजय कुमार को दिया. सूचना मिलते ही सोनू बड़ी दुर्गा मंदिर पहुंच गया. किशोर की तलाशी ली गयी तो उसके पास से शिव दुर्गा मंदिर में चोरी की गयी. आंशिक राशि के साथ एक पेचकस एवं पिलास जैसे औजार बरामद हुए बरामद हुआ. पूछताछ में चोर ने शिव दुर्गा महावीर मंदिर में चोरी में संलिप्तता स्वीकारी. बाद में उसे सूर्यगढ़ा पुलिस के हवाले कर दिया गया. सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम ने बताया कि किशोर से मामले की पूछताछ की जा रही है.

चोरी के कई मामले में किशोर की संलिप्तता

जानकारी के मुताबिक हिरासत में लिये गये किशोर के पिता मजदूरी करते हैं. किशोर एक आदतन चोर है. वह पहले भी चोरी के कई मामले में रिमांड होम की सजा काट चुका है. बताया जा रहा है कि मंदिर में जिस समय उसे पकड़ा गया तो उसके पास से नशे की भी सामग्री बरामद की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version