सूने पड़े घर में चोरों ने किया हाथ साफ
सूने पड़े घर में चोरों ने किया हाथ साफ
पीरीबाजार. स्थानीय थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. यहां अज्ञात चोरों ने फिर एक बंद पड़े सूने घर को निशाना बनाते हुए सोने के आभूषण व नकदी सहित लाखों रुपये मूल्य के कीमती सामानों पर हाथ साफ कर लिया. चोरी की घटना थाना क्षेत्र के लोसघानी गांव स्थित उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय लोसघानी के खेल मैदान से सटे गली में एक बंद घर की है. जानकारी के अनुसार स्थानीय निवासी अनिल मंडल अपनी पत्नी के साथ लुधियाना में रहकर मजदूरी करते हैं. उन्हें तीन बेटियां हैं. तीनों की शादी हो चुकी है. ऐसे में उनका घर बंद ही रहता है. गुरुवार की रात को अज्ञात चोरों ने घर के एक कमरे में खिड़की के रास्ते प्रवेश कर ट्रंक का ताला तोड़कर तीन सोने के कनबाली, तीन सोने के चेन, तीन नथ, सोने के बजरंगबली का लॉकेट, कंगन, तीन चांदी की पायल सहित एक लाख 10 हजार नकद व जरूरी कागजात की चोरी कर ली. संबंधित मामले में कजरा थाना क्षेत्र के माधोपुर में रहने वाली पीड़ित की बेटी कुमकुम देवी ने बतायी कि मम्मी-पापा छठ पूजा में घर आये थे. उसके बाद वो फिर लुधियाना चले गये, वह एक मई को यहां आयी थी, सब कुछ ठीक ठाक था. शुक्रवार की सुबह पड़ोसियों के द्वारा चोरी की घटना की सूचना देने पर वो यहां पहुंची. वहीं घटना को लेकर थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने कहा कि मामले की जानकारी मिली है. अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है. हालांकि लगातार चोरी हो रही घटना को लेकर सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है