चानन थाना क्षेत्र के भलुई हाल्ट के समीप का मामला चानन. स्थानीय थाना क्षेत्र के भलुई हॉल्ट के पास स्व. द्वारिका पासवान के घर में अज्ञात चोरों द्वारा गुरुवार की रात चोरों द्वारा चोरी का प्रयास किया और वह मुख्य गेट पर जड़े ताला को काट दिया, हालांकि घर के लोगों के जगने के बाद चोर फरार हो गया. जानकारी के अनुसार एक बजे मध्य रात्रि में चोर सबसे पहले घर के बाहर लगे सारा बिजली का बल्ब फोड़ दिया. उसके बाद खिड़की का दीवाल खंती से तोड़ना शुरू किया लेकिन तोड़ नहीं पाया, बाद में मुख्य गेट का तीन ताला तोड़कर अंदर घुसा और लकड़ी का दरवाजा बंद रहने से अंदर नहीं घुस पाया. तब तक घर वालों को किसी प्रकार भनक लग गयी और अपने छत पर चढ़कर जोर-जोर से चिल्लाने लगी. आसपास के लोगों के ग्रामीण जग गया और चोर वहां से भाग गया, नहीं तो एक बड़ी घटना घट सकती थी. पीड़ित परिवार लक्ष्मी देवी ने बताया कि 112 नंबर कई बार लगाया, लेकिन कोई उत्तर नहीं मिला. अगर पुलिस फोन उठा लेती तो सभी चोर पकड़ा जाता. इससे तो 112 पर से भरोसा भी उठ गया. चोरों की संख्या आधा दर्जन से अधिक होने का अनुमान लगाया जा रहा है. ग्रामीणों के सहयोग से चोर भाग निकला. इस घटना को लेकर पीड़ित परिवार लक्ष्मी देवी ने चानन थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ आवेदन दिया गया. थानाध्यक्ष रवींद्र प्रसाद ने बताया कि पुलिस मामले को लेकर अपने स्तर से पता कर रही है. ——————————————– मारपीट का आरोपी गिरफ्तार लखीसराय. कवैया थाना पुलिस क्षेत्र के पचना रोड से एक मारपीट के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि पचना रोड वार्ड संख्या 22 भारत माता के निकट मारपीट का आरोपी रामबली कसेरा का पुत्र पप्पू कसेरा को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि आरोपी पर जयनगर लाली पहाड़ी निवासी मनोज वर्मा जो पचना रोड स्थित आरोपी के आवास के पास ही एक इलेक्ट्रिक दुकान चलाता है, उसके साथ मारपीट करने का आरोपी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

