रोशनदान के रास्ते चोरों ने घर में प्रवेश कर की चोरी
थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर पंचायत स्थित आदर्श लक्ष्मीपुर गांव में चोरों ने देर रात एक घर को निशाना बनाया.
बड़हिया. थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर पंचायत स्थित आदर्श लक्ष्मीपुर गांव में चोरों ने देर रात एक घर को निशाना बनाया. घर में घुसकर चोर 12 हजार नकदी और लाखों रुपये के गहने चुरा ले गये. सुबह परिजन सो कर उठे और कमरे में गये तो सामान बिखरा था और बक्से में रखे सोने-चांदी के जेवरात, नकदी गायब थे. चोरी की घटना को लेकर पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है. पीड़ित युगन महतो कि पत्नी सुगिया देवी ने बताया कि अज्ञात चोरों द्वारा देर रात रोशनदान व खिड़की तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. सुगिया देवी ने बताया कि शुक्रवार के देर रात सभी लोग खाना खाकर छत पर सोने चले गये. इस दौरान देर रात्रि को चोर घर के पीछे स्थित रोशनदान व खिड़की को तोड़कर घर में घुस गये. दोनों बहु के कमरे में रखे बक्सा व पेटी का ताला तोड़ उसमे रखा सोने का मंगल सूत्र, सिकड़ी, कनबाली, नथुनी, सोने का लॉकेट, चांदी की पायल, हाथ का कंगन कुल तीन भर सोने का जेवरात, 40 भर चांदी का व 12 हजार रुपये चुरा ले गये. चोर घर में रोशनदान से घर में घुसे और भाग निकले, उन्हें चोरी की जानकारी तब मिली जब वह सुबह सोकर उठी तो देखा कि कमरे का दरवाजा खुला हुआ है और दोनों रूम में समान बिखरा पड़ा था. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष इलू उपाध्याय ने बताया कि आवेदन मिला है. पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है