Loading election data...

दो अलग-अलग जगहों पर चोरों ने किया हाथ साफ

स्थानीय थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरों का आतंक जारी है और इस मामले में बड़हिया पुलिस हाथ पर हाथ रखकर बैठे हुए हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | October 28, 2024 8:33 PM
an image

बड़हिया. स्थानीय थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरों का आतंक जारी है और इस मामले में बड़हिया पुलिस हाथ पर हाथ रखकर बैठे हुए हैं. जिससे चोरों का मनोबल बढ़ गया, चोर कभी बड़हिया नगर क्षेत्र के दुकानों या घरों को निशाना बना रहे हैं तो कभी प्रखंड क्षेत्र के घरों व सड़क किनारे खड़े वाहन को निशाना बनाने में सफल हो रहे हैं लेकिन पुलिस इसपर अंकुश लगाना मुनासिब नहीं समझ रहे है. ताजा मामला है थाना क्षेत्र के नगर के दो अलग-अलग जगहों से घर मे चोरी व घर के आगे लगे स्कार्पियो चोरी होने का मामला समाने आया है. रविवार के रात नगर के वार्ड नंबर 19 यूको बैंक के समीप सागर कुमार के घर को चोरों ने निशाना बनाते हुए घर के अंदर रखे अलमीरा से एक लाख का जेवरात सहित 50 हजार नगद व मोबाइल चोरी कर लिया. वहीं नगर के इंदुपुर रामचलितर सिंह के मैदान में लगे ताजपुर निवासी एमडी रौशन का जेच10 बीआर 0658 नंबर का स्कार्पियो गाड़ी चोरी कर लिया गया. इस संबंध में वाहन मालिक एमडी रौशन व घर के मालिक सागर कुमार ने बड़हिया थाना लिखित आवेदन दिया है. इस संबंध में बड़हिया थाना के थानाध्यक्ष बृजकिशोर सिंह ने बताया कि आवेदन मिला है, पुलिस मामले की जांच कर रही है. दूसरी ओर वहीं वार्ड नंबर 19 में ही देवू कुमार के कपड़ा दुकान में भी देर रात चोरी हुई है, जहां से गल्ले में रहा करीब दो हजार का सिक्का और 20 से 25 किलो तांबा की चोरी हुई है, आवेदन नहीं दिया है.

रंगेहाथ धराया चोर

बड़हिया. स्थानीय बड़हिया बाजार में एक दुकान में चोरी करते हुए चोर को रंगेहाथ दुकानदारों द्वारा पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. थानाध्यक्ष बृजकिशोर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी लोहरा निवासी स्व कारू सिंह के पुत्र गोपाल कुमार है, जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version