Loading election data...

चोरों ने आर्मी जवान के सूने घर में किया हाथ साफ

थाना क्षेत्र में आये दिन लगातार एक न एक चोरी की घटना घट रही है, लेकिन पुलिस प्रशासन चोरी की घटना के उद्भेदन करने में नाकाम साबित हो रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2024 7:51 PM

पीरीबाजार. थाना क्षेत्र में आये दिन लगातार एक न एक चोरी की घटना घट रही है, लेकिन पुलिस प्रशासन चोरी की घटना के उद्भेदन करने में नाकाम साबित हो रही है. जिसका नतीजा चोरों के मंसूबे लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. चोर लगातार एक नये घर को निशाना बना कर चोरी करने में कामयाब हो रहे हैं. चोरी की लगातार हो रही घटना से लोगों की नींद हराम हो रही है. चोरी की घटना का उद्भेदन नहीं होने से लोगों में एक डर सा पैदा हो गया है. आम आदमी तो दूर चोर अब पुलिस व आर्मी जवान वाले को भी निशाना बना रहे हैं. शुक्रवार को भी अज्ञात चोरों के द्वारा थाना क्षेत्र के खैरा योगपुर में एक बंद को घर को निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है. ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय निवासी प्रमोद कुमार आर्मी में सुबेदार मेजर हैं. वो फिलहाल हिसार हरियाणा में पदस्थापित हैं. उनके घर में उनका पुत्र प्रिंस कुमार अपनी मां के साथ रहता है. दो दिन पूर्व वो एक शादी समारोह में शामिल होने अपनी मां के साथ बाहर गया हुआ था. इस दौरान उसका घर बंद था. तभी घर बंद होने का फायदा उठाते हुए अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये के सामान व नगदी पर हाथ साफ कर लिया. चोरों ने निचले तल एवं ऊपरी तल के कुल चार कमरे का कुंडी तोड़कर ट्रंक, दीवान पलंग, ड्रेसिंग टेबल आदि को तोड़ते हुए पांच तोला सोने के गहने, सात भर चांदी, बिजली चूल्हा, बड़ा बैट्री व 12 हजार रुपये सहित करीब पांच लाख रुपये मूल्य के सामान की चोरी कर ली. संबंधित मामले में पीरीबाजार थाना में आवेदन दिया गया है. इधर, घटना की पुष्टि करते हुए पीरीबाजार के एसआई रोहित कुमार ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version