नकदी सहित दो लाख रुपये के जेवरात पर किया हाथ साफ
———-
नगर परिषद वार्ड संख्या आठ में डस्टबीन की मांगमेदनीचौकी. सूर्यगढ़ा नगर परिषद के वार्ड संख्या 8 गरीबनगर गांव में शिव मंदिर के पास एक डस्टबीन की मांग नगर परिषद के लोगों ने की है. लोगों ने नगर परिषद के चेयर मेन व वार्ड संख्या आठ के वार्ड सदस्य से गरीबनगर शिव मंदिर के पास डस्टबीन की अनिवार्य रूप से जरूरत है, क्योंकि पहले दिये गये डस्टबीन का पहिया टूट जाने के कारण उसे वहां से हटा दिया गया है. अब नप के लोगों को कचरा फेंकने की समस्या खड़ी हो गयी है. तत्काल जहां-तहां कचरा फेंक दिया जा रहा है, जिससे समाज के लोगों में झगड़ा की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. जल्द से उक्त स्थान पर डस्टबीन नहीं दिया गया तो समाज के लोगों को आपस में मारपीट के साथ केस-मुकदमा भी हो सकता है. दो दिन पूर्व सड़क पर गंदा पानी बहाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट व मुकदमे तक बात पहुंच गयी थी, फिर मामले को पुलिस के हस्तक्षेप से शांत किया गया. इस नाजुक स्थिति को देखते हुए नप के चेयरमेन व उक्त वार्ड के वार्ड सदस्य से जल्द शिवाला के पास डस्टबीन देने की लोगों ने मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है