बच्चों में होने वाले निमोनिया के प्रबंधन के लिए सांस कार्यक्रम का हुआ है शुरुआत
लखीसराय. सदर अस्पताल के सभागार में सिविल सर्जन सह जिला स्वास्थ्य समिति के सचिव डॉ बीपी सिन्हा की अध्यक्षता में जिला स्तर पर सांस कार्यक्रम अंतर्गत तृतीय बैच का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ सीएस डॉ सिन्हा एवं सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ राकेश कुमार एवं डॉ विभूषण कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम के प्रारंभ में सीएस डॉ सिन्हा ने बताया कि बच्चों में होने वाले निमोनिया के प्रबंधन के लिए सांस कार्यक्रम का शुरुआत किया गया है. इस कार्यक्रम के तहत तीन मुख्य रणनीति शामिल है. जैसे उपचारात्मक प्रोटोकॉल, स्वास्थ्य देखभाल कार्यकर्ता का कौशल क्षमता निर्माण करना एवं प्रचार-प्रसार अभियान का समुदाय एवं संस्थान स्तर पर आयोजन करना है. प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ बिभूषण कुमार, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ राकेश कुमार, स्टॉफ नर्स भारती कुमारी, नर्सिंग ट्यूटर नीलू प्रसाद, नोनगढ़ के द्वारा पॉवर प्वाइंट प्रस्तुतिकरण के माध्यम से सांस कार्यक्रम पर विस्तार से बताया गया. उनके द्वारा सांस कार्यक्रम के उद्देश्य जैसे बच्चों में होने वाले निमोनिया के प्रारंभिक लक्षण और देखभाल, प्रबंधन, सुरक्षात्मक उपाय, रोकथाम, रेफरल, उपचार पहलुओं पर समुदाय एवं संस्थान में जागरूकता पैदा करना तथा निमोनिया के टीकाकरण को भी बढ़ावा देना है. जिससे बच्चों में निमोनिया से होने वाले मृत्यु में कमी लाया जा सके. राज्य स्तर सांस कार्यक्रम अभियान का शुरुआत 12 नवंबर 2024 से किया गया. शून्य से पांच वर्ष के बच्चों को निमोनिया के दिखने वाले लक्षण के आधार पर उनका समुचित इलाज एवं प्रबंधन करते हुए शिशु मृत्यु को कम किया जा सकता है. प्रशिक्षक के द्वारा बच्चों में होने वाले निमोनिया एवं उसके चिकित्सीय प्रबंधन पर उपस्थित सभी चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्टाफ नर्स को बिस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान किया गया.—————————————————————————————————
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है