दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में तीन गिरफ्तार

पिता-पुत्र समेत तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2024 7:03 PM

विश्वकर्मा पूजा के दिन किऊल थाना क्षेत्र के गोड्डीह गांव में दो पक्षों के बीच हुई थी मारपीट

मारपीट में एक पक्ष से छह लोगों को बनाया गया नामजद अभियुक्त

प्रतिनिधि, लखीसराय/चानन. विश्वकर्मा पूजा के दिन दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में किऊल थाना पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी में बुधवार की रात नामजद तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष बृजेंद्र कुमार द्वारा बुधवार की रात को गोड्डीह गांव में छापेमारी कर मारपीट करने के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि मारपीट की घटना तीन अन्य आरोपी फरार है. इस घटना को लेकर बीती रात पिता-पुत्र समेत तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष ने देते हुए बताया कि विश्वकर्मा पूजा व बुधवार को गोड्डीह गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी, जिसमें एक पक्ष से पांच लोग घायल हो गये थे, जहां दो को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. उक्त मामले को लेकर एक पक्ष द्वारा छह लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था, जिसमें छापेमारी में आरोपी पिता-पुत्र जनार्दन यादव गुलशन कुमार के साथ निरंजन यादव के पुत्र रौशन कुमार को गिरफ्तार किया गया है.

——————————————————————————-

शराब तस्कर गिरफ्तारलखीसराय. जिले के अमहरा थाना पुलिस एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि क्षेत्र के विक्कम गांव से शैलेंद्र मांझी को सात लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

—————————————

आरोपी गिरफ्तारलखीसराय. किऊल थाना पुलिस द्वारा पॉक्सो एक्ट मामले में फरार चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष बृजेंद्र कुमार ने बताया कि गोड्डीह गांव निवासी बसंत यादव का पुत्र दीनी यादव पर किशोरी के साथ मारपीट व छेड़खानी का मामला दर्ज था, जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

————————————————————–

सड़क हादसे में घायल महिला की मौत, पुलिस ने शव का कराया पोस्टमार्टमसूर्यगढ़ा. प्रखंड के कजरा थाना क्षेत्र के अरमा गांव के रहने वाले चंदन कुमार आजाद की पत्नी सड़क हादसे में घायल नंदिनी कुमारी की इलाज के दौरान बुधवार की रात लखीसराय के एक निजी क्लीनिक में मौत हो गयी. पुलिस ने गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराया है. मामले को लेकर चंदन कुमार आजाद द्वारा सूर्यगढ़ा थाना में अज्ञात स्कार्पियो चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस के मुताबिक चंदन कुमार आजाद अपनी पत्नी के साथ 17 सितंबर 2024 को बाइक से लखीसराय जा रहे थे. मानो गांव से पहले बाबू ढाबा के पास लखीसराय से सूर्यगढ़ा की ओर आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो बाइक को टक्कर मारता फरार हो गया. घटना में बाइक के पीछे बैठी चंदन कुमार आजाद की पत्नी नंदिनी कुमारी जख्मी हो गयी. उसके सिर में गंभीर चोट आयी. लखीसराय के निजी क्लीनिक में उसे इलाज के लिए भर्ती किया गया. जहां बुधवार की रात उसकी मौत हो गयी. अपर थानाध्यक्ष सूर्यगढ़ा रंजीत कुमार अरमा गांव जाकर मामले की जानकारी ली. पुलिस के मुताबिक प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

———————————————————————

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version