22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो वारंटी सहित तीन गिरफ्तार

दो वारंटी सहित तीन गिरफ्तार

चानन. नक्सल थाना बन्नूबगीचा थानाध्यक्ष आशीष कुमार के द्वारा बीती रात वारंटी के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसमें तीन अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि जानकीडीह बेलदरिया निवासी जहल बिंद के पुत्र सुबोध कुमार व गुल्ली गांव निवासी जागेश्वर पासवान के पुत्र पवन पासवान को गिरफ्तार किया गया. दोनों वारंटी था. वहीं जानकीडीह गांव निवासी धारा 307 के प्राथमिकी अभियुक्त स्वारथ यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. ———————————————— एक वारंटी सहित पूर्व कांड का एक अभियुक्त गिरफ्तार रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत तेतरहाट थाना क्षेत्र के शर्मा महादलित टोला से गुप्त सूचना के आधार पर एसआई रमेश पासवान ने एक वारंटी को गिरफ्तार किया. इस गांव के एक पूर्व कांड के अभियुक्त की भी गिरफ्तारी हुई. इसकी जानकारी देते हुए तेतरहाट थानाध्यक्ष राजाराम शर्मा ने बताया कि शर्मा महादलित टोला निवासी लोचन मांझी के पुत्र वारंटी प्रवेश मांझी को गिरफ्तार किया गया. वहीं उसी गांव के बच्चू सिंह के पुत्र रमेश सिंह उर्फ मतंग सिंह को भी गिरफ्तार न्यायालय में उपस्थापन हेतु भेज दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें