19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी

प्रखंड के टाल जाने वाली ग्रामीण सड़क स्थित निमिया तालाब के समीप शनिवार को सड़क दुर्घटना में तीन बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गये.

बड़हिया. प्रखंड के टाल जाने वाली ग्रामीण सड़क स्थित निमिया तालाब के समीप शनिवार को सड़क दुर्घटना में तीन बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. बाइक सवार को स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बड़हिया रेफर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल बाइक सवार की पहचान बड़हिया नगर के ही वार्ड नंबर 10 निवासी राजू मंडल के 22 वर्षीय पुत्र विकाश कुमार, इतवारी यादव के 22 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार एवं मल्लू साव के 24 वर्षीय पुत्र नीतीश साव के रूप में किया गया. बताया जाता है कि तीनों दो बाइक पर सवार होकर पाली से वापस बड़हिया आ रहे थे. इसी क्रम तीनों बाइक तेज रफ्तार में ओवर टेक कर रहे थे, तभी एक बाइक सवार ने दूसरे बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दिया, जिसमें बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की सूचना तीनों घायल युवक के परिजनों को दिया गया. दो घायल के परिजनों को बड़हिया रेफरल अस्पताल पहुंचने के बाद घायल को इलाज के बाद वापस घर भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें