‘गिफ्ट ऑफ लाइफ’ के तहत हृदय रोग से ग्रसित तीन बच्चों को इलाज के लिए भेजा कोच्चि
‘गिफ्ट ऑफ लाइफ’ के तहत हृदय रोग से ग्रसित तीन बच्चों को इलाज के लिए भेजा कोच्चि
लखीसराय. रोटरी क्लब लखीसराय द्वारा जिले के हृदय रोग से पीड़ित तीन बच्चों को रोटरी इंटरनेशनल के ‘गिफ्ट ऑफ लाइफ’ कार्यक्रम के अंतर्गत ऑपरेशन और विशेषज्ञ चिकित्सा के लिए कोच्चि के लिए रवाना किया गया. रोटरी क्लब 0-18 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों के हृदय रोगियों के ऑपरेशन व निशुल्क इलाज अपने गिफ्ट ऑफ लाइफ कार्यक्रम के तहत कई वर्षों से संचालित करते आ रहा हैं. इससे हर साल जिले के दर्जनों गरीब बच्चों का मुफ्त इलाज करवाया जाता है. आज एक सादे समारोह में रोटरी क्लब लखीसराय के सत्राध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंह, गिफ्ट ऑफ लाइफ के प्रोजेक्ट डायरेक्टर रोटेरियन संतोष कुमार, रोटेरियन अभिनंदन ने सभी मरीजों में जमुई जिला के चंद्रदीप थाना क्षेत्र की निवासी 14 वर्षीय मन्नत कुमारी, लखीसराय शहर के पुरानी बाजार लोहरपट्टी निवासी 16 वर्षीय अर्चना कुमारी, जमुई जिला के नवाडीह निवासी 17 वर्षीय लक्ष्मी कुमारी व उनके अभिभावकों को सभी आवश्यक कागजात सहित अपनी शुभकामनाओं के साथ रवाना किया गया. रोटरी क्लब लखीसराय अपने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं यथा उज्जवल दृष्टि अभियान (स्कूली बच्चों के आंख जांच व उचित परामर्श), स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम, महिलाओं के लिए कैंसर जांच शिविर, स्कूली/ कॉलेज छात्राओं के लिए सर्वाइकल कैंसर का टीकाकरण अभियान, अपने शैक्षणिक व पर्यावरण सहित अनेक कार्यक्रमों द्वारा लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के कार्यक्रम पर काम कर रहा है. सामाजिक सरोकार से जुड़े विभिन्न संवर्ग के लोगों से रोटरी इंटरनेशनल से जुड़कर इन सभी जनकल्याणकारी कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सक्रिय सहभागिता की अपेक्षा की जाती है. नववर्ष के अपने संदेश में सत्राध्यक्ष ने गैर राजनीतिक लोककल्याण व मानवता के प्रति समर्पित रोटरी इंटरनेशनल के ‘सर्विस एवभ सेल्फ’ के परम उद्देश्य से जुड़ने के कार्यक्रमों में अपनी महती भूमिका अदा करने की अपील लोगों से की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है