यात्रियों से लूटपाट करने वाले गिरोह के तीन अपराधी गिरफ्तार
रेलवे स्टेशन से सवारी को बैठा कर रास्ते में छिनतई करने वाले एक आपराधिक गिरोह का पर्दाफाश करने में पुलिस सफल रही है.
गंतव्य तक पहुंचाने के क्रम में रास्ते में करते थे लूटपाट, पुलिस ने
वाहन को किया जब्त
लखीसराय. रेलवे स्टेशन से सवारी को बैठा कर रास्ते में छिनतई करने वाले एक आपराधिक गिरोह का पर्दाफाश करने में पुलिस सफल रही है. पुलिस ने घटना घटित होने के 24 घंटे के अंदर ही लूटकांड में शामिल गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने के साथ ही उनके वाहन को भी जब्त किया है. जबकि एक अभियुक्त की तलाश जारी है. गिरफ्तार लुटेरों के पास से नौ मोबाइल, तीन एटीएम कार्ड, 12 हजार 510 रुपये नकद के साथ घटना को अंजाम देने के लिए प्रयोग में ले जा रहे कार को भी जब्त किया गया है.इस संबंध में एसपी अजय कुमार द्वारा अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर विस्तृत जानकारी दी गयी. एसपी ने बताया कि ट्रेन से उतरने वाले यात्री को बैठाकर सुनसान रास्ते में अन्य लोगों के सहयोग से छिनतई की घटना को अंजाम दिया जा रहा था. इसी क्रम में जमुई जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के पाठक चक ग्राम वासी राजेश्वर यादव के पुत्र अधिक यादव के साथ भी रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के कोली नहर के पास 25 दिसंबर की रात्रि में इस गिरोह द्वारा लूटपाट की गयी. रामगढ़ चौक थाना में सूचना दिये जाने पर उनके द्वारा एसडीपीओ शिवम कुमार के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन कर डीआईयू टीम को इसके पीछे लगाया गया. तकनीकी एवं मानवीय सूचना संकलन के आधार पर तेतरहाट थाना अंतर्गत नोनगढ़ से घटना में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. जिसमें पटना जिले के सिमरी बख्तियारपुर नया टोला निवासी स्व. बीनेश्वर महतो के पुत्र शंभू महतो, अर्जुन लाल के पुत्र देवानंद कुमार एवं अमहरा थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी कपिल देव साव के पुत्र राम जी साव को कार नंबर बीआर 01बीडी 0647 पर से गिरफ्तार किया गया, जबकि एक अन्य अभियुक्त की भी तलाश जारी है. गिरफ्तार अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है