23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन दिवसीय बाल फिल्म महोत्सव 14 से

उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा संग्रहालय ऑडिटोरियम में 14 नवंबर को सुबह 11 बजे बाल फिल्म महोत्सव का उद्घाटन करेंगे.

लखीसराय. राष्ट्रीय बाल दिवस पर इस बार स्कूली बच्चों को निःशुल्क बाल फिल्म दिखायी जाएगी. जिला मुख्यालय के तीन रूपहले पर्दे संग्रहालय ऑडिटोरियम बालगुदर, महादेव टॉकीज एवं राज सिनेमा में तीन दिवसीय बाल फिल्म महोत्सव 14 नवंबर को बाल दिवस पर शुरू होकर 16 नवंबर को प्रेस दिवस को समाप्त हो जायेगा. उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा संग्रहालय ऑडिटोरियम में 14 नवंबर को सुबह 11 बजे बाल फिल्म महोत्सव का उद्घाटन करेंगे. कला संस्कृति एवं युवा विभाग तथा जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयास से प्रदर्शित होनेवाले बाल फिल्मों को इस बार सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों के बच्चे भी देख सकेंगे. 18 वर्ष से कम उम्र के स्कूली बच्चों को निःशुल्क फिल्में दिखाने के साथ ही उन्हें किताबी ज्ञान से इतर बेहतर व आनंददायी शिक्षा का सुनहरा अवसर मिलेगा. शनिवार को शहर के पुरानी बाजार स्थित राज सिनेमा हॉल में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर उक्त आशय की जानकारी दी गयी. यह बाल फिल्म महोत्सव बिहार सरकार की फिल्म प्रोत्साहन नीति के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है. इसमें 18 साल से कम उम्र के बच्चों को तीनों स्थान पर प्रति दिन सुबह 10 से रात आठ बजे तक देश के सम्मानित निर्माता-निर्देशकों की प्रेरक फिल्में दिखायी जाएंगी. ऑस्कर अवार्ड से सम्मानित गांधी, अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त फिल्म लगान, इकबाल, चक दे इंडिया, तारे जमीं पर, चिड़िया खाना, आइ एम कलाम,अंडमान, मराठी फिल्म कस्तूरी के अलावा लघु फिल्में शेरा, द साइलेंट इको, बिट्टू, बारात एवं रंग जैसी फिल्में दिखायी जाएंगी. डीएम मिथिलेश मिश्र ने कहा कि यह एक राष्ट्रीय आयोजन है. जिला प्रशासन बाल फिल्म महोत्सव की सफलता के लिए प्रतिबद्ध है. महोत्सव को सूचना प्रसारण मंत्रालय, राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम, देश फिल्म क्रिटिक्स गिल्ड एवं फिल्म सोसायटी सिनेयात्रा का भी सहयोग प्राप्त है. डीएम ने कहा कि बिहार की इस फिल्म प्रोत्साहन नीति के तहत गोवा में आयोजित होनेवाले अंतरराष्ट्रीय महोत्सव में यहां के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे. बाल फिल्म महोत्सव के संयोजक सह सिनेयात्रा के सचिव रविराज पटेल ने कहा कि यह आयोजन लखीसराय के लिए गौरव की बात है. महोत्सव में मुंबई फिल्म जगत के कई लब्ध-प्रतिष्ठित कलाकार शामिल होंगे. वेबसीरीज आर्या, कालापानी फेम अभिनेता विकास कुमार और राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समीक्षक दीपक दुआ का आगमन तय है. महोत्सव के अंतिम दिन 16 नवंबर को फिल्मों पर बिहार फिल्म प्रोत्साहन नीति तथा सिनेमा के तकनीकी विषय पर बातचीत, क्विज एवं अभिनेता विकास कुमार के मास्टर क्लासेस जैसी महत्वपूर्ण गतिविधियों से बच्चे लाभान्वित होंगे. इसमें प्रत्येक सरकारी एवं निजी स्कूल से दो लड़के एवं दो लड़कियां भाग ले सकेंगे. मौके पर सिनेमा मजिस्ट्रेट शशि कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद, राज सिनेमा के महाप्रबंधक रितेश कुमार सिंह, महादेव सिनेमा महाप्रबंधक शिवम भारद्वाज भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें