12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुरुवार को तीन दिवसीय बाल फिल्म महोत्सव का होगा आगाज

गुरुवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा लखीसराय बाल फिल्म महोत्सव का उद्घाटन करेंगे.

लखीसराय. बहुचर्चित टेलीविजन शो सीआइडी के सीनियर इंस्पेक्टर रजत, आर्या बेव सीरीज के एसीपी खान और काला पानी के संतोष सांवला के रूप में चर्चित सीआईडी और आर्या फेम अभिनेता विकास कुमार पहली बार लखीसराय पहुंचे हैं. उनका वास्तविक नाम विकास कुमार है और बिहारशरीफ के मूल निवासी हैं. विकास कुमार जिला प्रशासन लखीसराय द्वारा आयोजित बाल फिल्म महोत्सव में बतौर अतिथि भाग लेने पहुंचे हैं. महोत्सव में वे बच्चों को मास्टर क्लास देंगे. विकास ने पत्रकारों को बताया कि लखीसराय मेरे घर के जैसा है. मेरा गांव भी यहां से बहुत दूर नहीं है. यह जगह बहुत ही ऐतिहासिक है. पुरातात्विक दृष्टिकोण से लखीसराय का महत्त्व बहुत विशाल है. उसे समझने और पहचानने की जरूरत है. मेरा यहां आना भले ही पहली बार हुआ हो लेकिन यहां के बहुत से मित्र से हम एक दूसरे से जुड़े हुए हैं. संगीत की दुनियां में मुकाम हासिल कर चुके पार्श्व गायक सत्यम आनंदजी और राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त फिल्म समीक्षक दीपक दुआ भी नयी दिल्ली से लखीसराय आ चुके हैं. श्री दुआ को इसी वर्ष राष्ट्रपति द्वारा सर्वश्रेष्ठ फिल्म समीक्षा के लिए सम्मानित किया गया है. उन्होंने लखीसराय को एक जीवंत नगर बताया. लखीसराय आगमन पर डीएम सह महोत्सव निदेशक मिथिलेश मिश्र और सिनेयात्रा के सचिव सह महोत्सव संयोजक रविराज पटेल ने अतिथियों का स्वागत किया. गुरुवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा लखीसराय बाल फिल्म महोत्सव का उद्घाटन करेंगे. यह आयोजन 16 नवंबर प्रेस दिवस तक चलेगा. महोत्सव की तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस दौरान जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें