बेगूसराय ने मुंगेर को व शेखपुरा ने पटना को किया पराजित

प्रखंड के जैतपुर नवीन सिंह के दलान परिसर में बुधवार को ग्रीन सिंह स्मृति में तीन दिवसीय डे-नाइट बालक-बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 6:51 PM

तीन दिवसीय डे-नाइट कबड्डी प्रतियोगिता शुरू

बड़हिया. प्रखंड के जैतपुर नवीन सिंह के दलान परिसर में बुधवार को ग्रीन सिंह स्मृति में तीन दिवसीय डे-नाइट बालक-बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार, प्रमुख इंदु देवी, पंचायत के मुखिया रविरंजन कुमार आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर, नारियल फोड़कर कर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ कराया. प्रतियोगिता का पहला मैच बालक वर्ग के बेगूसराय एवं मुंगेर के बीच खेला गया. जिसमें बेगूसराय ने 41 प्वाइंट एवं मुंगेर के खिलाड़ियों ने 27 प्वाइंट हासिल किया. इस तरह उद्घाटन मैच में बेगूसराय ने मुंगेर को 14 प्वाइंट से पराजित कर दिया. वहीं दूसरा मैच शेखपुरा एवं पटना के बीच मे खेला गया. जिसमें शेखपुरा ने पटना को एक प्वाइंट से पराजित कर दिया. शेखपुरा के खिलाड़ी ने 45 एवं पटना के खिलाड़ी ने 44 अंक हासिल किया. मैच में रेफरी के रूप में बंटी कुमार, सुभाष कुमार, अमन कुमार एवं गोपाल कुमार तथा स्कोरर के रूप में शिवम कुमार एवं कमेंटेटर के रूप में मनटुन कुमार मौजूद थे. मौके पर जिला कबड्डी संघ के संरक्षक डॉ पंकज कुमार, उपाध्यक्ष कृष्णदेव यादव, पंसस बुलबुल देवी, अमन कुमार, मारुति कुमार, राहुल कुमार, प्रिंस कुमार,पीयूष कुमार सहित कई ग्रामीण व दर्शक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version