गुरुवार से शुरू होगा तीन दिवसीय प्रवासी सम्मान दिवस
गुरुवार से लखीसराय संग्रहालय में जिले के प्रवासियों के लिए डीएम द्वारा तीन दिवसीय प्रवासी सम्मान दिवस का आयोजन किया गया है.
लखीसराय संग्रहालय में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए तैयारियां पूरी
लखीसराय. गुरुवार से लखीसराय संग्रहालय में जिले के प्रवासियों के लिए डीएम द्वारा तीन दिवसीय प्रवासी सम्मान दिवस का आयोजन किया गया है. जिसे लेकर जिला प्रशासन की ओर से सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. वहीं प्रवासी सम्मान दिवस की तैयारियों को लेकर मंगलवार की देर शाम जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक की गयी. 09 से 11 जनवरी होने वाले प्रवासी सम्मान दिवस की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गयी. बता दें कि प्रवासी सम्मान दिवस कार्यक्रम का आयोजन डीएम द्वारा की जाने वाली एक अनूठी पहल है. प्रवासी सम्मान दिवस, लखीसराय का थीम रि-कनेक्ट है. इस अनोखी पहल से इस क्षेत्र के निवासी जो अभी प्रवासी के तौर पर दुनिया के अलग-अलग स्थानों पर निवास कर रहे हैं, उन्हें अपनी मातृभूमि से जुड़ने एवं यहां के निवासियों के लिए कुछ अच्छा कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी. बैठक में प्रवासी सम्मान दिवस के सफल आयोजन को लेकर डीएम के द्वारा आवश्यक निर्देश दिया गया. बैठक के दौरान प्रवासी सम्मान दिवस के आयोजन के लिए अपर समाहर्ता सुधांशु शेखर की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है. समिति के नोडल पदाधिकारी वरीय उप समाहर्ता शशि कुमार होंगे. समिति के सदस्य के रूप में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी मृणाल रंजन, निर्देशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण नीरज कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम आदि हैं. बैठक में एडीएम सुधांशु शेखर, डीडीसी सुमित कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी ओम प्रकाश सिंह, नोडल पदाधिकारी प्रवासी सम्मान दिवस शशि कुमार, डीइओ यदुवंश राम, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी मृणाल रंजन एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है