तीन दिवसीय क्रीड़ा उत्सव शुरू
रेहुआ रोड स्थित लाल इंटरनेशनल स्कूल में मंगलवार से तीन दिवसीय क्रीड़ा उत्सव शुरू किया गया.
लखीसराय. रेहुआ रोड स्थित लाल इंटरनेशनल स्कूल में मंगलवार से तीन दिवसीय क्रीड़ा उत्सव शुरू किया गया. स्कूल के डायरेक्टर मुकेश कुमार ने बैलून उड़ा कर खेल उत्सव प्रतियोगिता शुरू की. खेल शिक्षक अभय कुमार के निर्देशन में आयोजित तीन दिवसीय क्रीड़ा उत्सव के पहले दिन वॉलीबॉल मैच शुरू किया गया. मौके पर उन्होंने खेल के महत्व एवं उससे होने वाले लाभ से संबंधित से चर्चा की. समापन के दिन विक्रमशिला हाउस एवं वैशाली हाउस के बीच फाइनल वालीबॉल मैच खेला जायेगा. इस तीन दिवसीय उत्सव में टेबल टेनिस, कबड्डी, खो-खो, रिले दौड़, हाई जंप,लंबी कूद एवं स्वर्टपुट खेल शामिल है, जबकि कक्षा प्री प्राइमरी के लिए जलेबी रेस, स्पून रेस एवं गणित रेस है. मंगलवार को पहले दिन कक्षा नर्सरी से नवम तक के बच्चों का दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें 50 मीटर, सौ मीटर, दो सौ मीटर एवं चार सौ मीटर दौड़ प्रतियोगिता आयोजित हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है