प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग कार्यक्रम पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सफलतापूर्वक संपन्न
लखीसराय. सरकारी विद्यालयों में प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग परियोजना लागू करने को लेकर जिले भर के 291 मध्य विद्यालयों के एक-एक शिक्षक को अलग-अलग तीन दिन में प्रशिक्षण दिया गया. सरकारी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ प्रोजेक्ट आधारित लर्निंग परियोजना लागू कर सभी मध्य विद्यालयों में इस पर काम शुरू है. जहां बच्चों को प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग परियोजना के तहत पढ़ाई शुरू की गयी है. इस परियोजना के तहत विज्ञान और गणित विषयों पर मुख्य फोकस किया जाता है. जिला मुख्यालय विद्यापीठ चौक के निकट निजी सभागार में प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग कार्यक्रम को लेकर बुधवार से अलग-अलग प्रखंड क्षेत्र के लिए आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुक्रवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. प्रशिक्षण में प्रतिभागी शिक्षकों को प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया गया. एसएसए के संभाग प्रभारी अमित कुमार सिंह के अनुसार शुक्रवार को सूर्यगढ़ा प्रखंड एवं कजरा शिक्षांचल कक्षा 06 से 08 में विज्ञान एवं गणित विषय पढ़ाने वाले 80 शिक्षक प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया गया. लखीसराय सदर, रामगढ़ चौक और बड़हिया प्रखंड क्षेत्र के 103 शिक्षक शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण शिविर में शामिल किया गया. इस तरह तीन दिनों में 291 मध्य या उत्क्रमित मध्य विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण मिला. एसएसए के संभाग प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग परियोजना के तहत मुख्य रूप से कक्षा छह एवं आठ के बच्चों को विज्ञान और गणित पढ़ाने वाले शिक्षकों को दक्ष बनाया जा रहा है, ताकि वे बच्चों की इस परियोजना के तहत गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर सके. मंत्रा सोशल सर्विस के कृष्णा राज, एकता एवं संभाग प्रभारी अमित कुमार सिंह द्वारा शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया. इससे पहले भी परियोजना का शुभारंभ होने पर जिले के चयनित विद्यालय के शिक्षकों को ट्रेनिंग दी गयी थी. प्रशिक्षण शिविर का मुयायना करने पहुंचे डीइओ यदुवंश राम, बड़हिया के बीइओ विनोद साह के साथ कजरा एवं सूर्यगढ़ा के बीईओ आदि ने अपने संबोधन में अभ्यर्थियों को बेहतर उपलब्धि देने का अनुरोध करते हुए बेहतर उपलब्धि को लेकर शुभकामनाएं दी गयी. डीईओ के अनुसार शिक्षा विभाग द्वारा प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग परियोजना शुरू की गयी है. इस परियोजना के तहत जिले के विद्यालयों में विज्ञान एवं गणित विषय पर कक्षा छह से आठ की पाठ्यपुस्तक के पाठ आधारित प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग कार्यक्रम अंतर्गत पढ़ी गयी बातों का जीवन में प्रयोग करना तथा जीवन के अनुभवों का पढ़ाई से संबंध के प्रति अभिभावकों में जागरूकता बढ़ाने के लिए शिक्षा चौपाल का आयोजन किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है