महिला शराब तस्कर सहित तीन नशेड़ी गिरफ्तार
छापेमारी के दौरान दो अलग-अलग जगहों से 140 लीटर देसी शराब भी बरामद
छापेमारी के दौरान दो अलग-अलग जगहों से 140 लीटर देसी शराब भी बरामद प्रतिनिधि, लखीसराय. जिले के उत्पाद विभाग की पुलिस लगातार शराब तस्करों व शराबियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में शनिवार को उत्पाद पुलिस ने हलसी व कजरा थाना क्षेत्र में छापेमारी कर एक महिला शराब तस्कर सहित तीन नशेड़ियों को भी गिरफ्तार किया है. वहीं गिरफ्तार दोनों शराब तस्करों से पुलिस ने कुल 140 लीटर देसी शराब भी बरामद की है. इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्पाद पुलिस के अवर निरीक्षक गुड्डू कुमार ने बताया कि उत्पाद पुलिस के द्वारा कजरा थाना क्षेत्र के दैताबांध-कजरा रोड पर से गुप्त सूचना के आधार पर 125 लीटर देसी शराब बरामद की. वहीं हलसी थाना क्षेत्र के प्रेमडीहा गांव में छापेमारी कर प्रेमडीहा वार्ड छह निवासी अनिल चौधरी की पत्नी सीता देवी को 15 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. वहीं प्रेमडीहा से ही जमुई जिला के सिकंदरा थाना क्षेत्र के कोणन निवासी वैजनाथ दास के पुत्र संतोष कुमार को नशे की हालत में गिरफ्तार किया. इसके साथ ही हलसी के ही घोंघसा चेकपोस्ट से नशे की हालत में धीरा निवासी स्व बाल्मीकि पासवान के पुत्र सुनील पासवान व मो हनीफ शाह के पुत्र मो काशिम शाह को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार नशेड़ियों की मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि होने पर उपरोक्त सभी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.