छापेमारी के दौरान तीन शराबी गिरफ्तार

छापेमारी के दौरान लाली पहाड़ी से दो एवं किऊल स्टेशन के पास से एक शराबी को गिरफ्तार किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 15, 2024 8:38 PM
an image

लखीसराय. जिला उत्पाद पुलिस द्वारा शनिवार की शाम से रविवार तक में की गयी छापेमारी के दौरान लाली पहाड़ी से दो एवं किऊल स्टेशन के पास से एक शराबी को गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक गुड्डू कुमार ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जिले के कवैया थाना क्षेत्र के लाली पहाड़ी मोहल्ले से जयनगर लाली पहाड़ी निवासी मुकेश मांझी के पुत्र अभिषेक कुमार एवं स्व. रामचंद्र मांझी के पुत्र जीरो कुमार को शराब के नशे की हालत में पकड़ा गया है. जबकि जिले के किऊल थाना क्षेत्र के किऊल रेलवे स्टेशन के समीप से टाउन थाना क्षेत्र के गढ़ी विशनपुर निवासी स्व. झपसी मांझी के पुत्र श्रवण कुमार मांझी को भी नशे की हालत में ही पकड़ा गया है. लखीसराय उत्पाद थाना में तीनों के विरूद्ध मामला दर्ज कर मेडिकल जांच एवं न्यायिक प्रक्रिया को लेकर भेजा गया है.

पांच लीटर महुआ शराब बरामद, तस्कर फरार

रामगढ़ चौक. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत शेखपूरवा महादेव टोला से गुप्त सूचना के आधार पर पीएसआइ अरविंद कुमार सिंह ने मुसहरी आंगनबाड़ी के निकट से पांच लीटर देसी शराब बरामद की. वहीं प्रशासन को देखते ही तस्कर भागने में सफल रहा. इसकी जानकारी देते हुए रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने बताया कि शेखपुरवा महादलित टोला से पांच लीटर देसी शराब बरामद की गयी है. अभियुक्त की पहचान शेखपूरवा महादलित टोला निवासी रामस्वरूप मांझी के पुत्र नारायण मांझी के रूप में की गयी है. उसके विरूद्ध शराबबंदी अधिनियम कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द गिरफ्तार किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version