26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन शराब तस्कर सहित तीन शराबी गिरफ्तार

उत्पाद पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार करने के साथ ही 32 लीटर महुआ शराब बरामद किया है.

लखीसराय. उत्पाद पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार करने के साथ ही 32 लीटर महुआ शराब बरामद किया है. इस दौरान एक शराब तस्कर के पास से एक बाइक भी जब्त की है. वहीं छापेमारी के दौरान तीन शराबियों को भी पकड़ा है. इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्पाद पुलिस के अवर निरीक्षक गुड्डू कुमार ने बताया कि कजरा थाना क्षेत्र के पोखरामा सूर्य मंदिर के समीप से बेगूसराय जिला के शाम्हो थाना क्षेत्र अंतर्गत अकहा कुरहा वार्ड नंबर 11 निवासी स्व युगल दास के पुत्र अरविंद दास को 30 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. साथ ही उसकी बाइक को भी जब्त किया गया है. इसके साथ ही बीरूपुर थाना क्षेत्र के बीरूपुर मोड़ से गिरधरपुर निवासी सुरेंद्र पासवान के पुत्र चंदन कुमार को एक लीटर तथा बीरूपुर हनुमान मंदिर के समीप गिरधरपुर वार्ड नंबर एक निवासी गेन्हारी महतो के पुत्र संजय कुमार को एक लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही हलसी थाना क्षेत्र के प्रेमडीहा से मोहद्दीनगर निवासी भुनेश्वर पासवान के पुत्र गुलशन कुमार, कजरा थाना क्षेत्र के पोखरामा शिव मंदिर के समीप से आजाद नगर उरैन वार्ड नंबर 16 निवासी स्व विजय मांझी के पुत्र प्रहलाद कुमार एवं उसी गांव के कग्रेश मांझी के पुत्र इंदर कुमार को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया. सभी की मेडिकल जांच के उपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

पुलिस ने गश्ती के दौरान आठ बोतल विदेसी शराब की बरामद, तस्कर फरार

पीरी बाजार. पुलिस ने गश्ती के दौरान मनियारचक चौक से आठ बोतल विदेशी शराब बरामद की. मौके से तस्कर भागने में सफल रहा. मामले की पुष्टि करते हुए पीरीबाजार थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि सोमवार को गश्ती के दौरान एसआइ रोहित कुमार के नेतृत्व में गश्ती वाहन जब मनियारचक स्थित नेताजी चौक पर पहुंचा तो एक व्यक्ति काले रंग का बैग लेकर जा रहा था, पुलिस वाहन को देखते ही भागने लगा. व्यक्ति का पीछा किया, लेकिन गलियों का फायदा उठाकर वह भागने में सफल रहा. पुलिस ने तलाशी के दौरान बैग से आठ बोतल 750 एमएल की इंपीरियल ब्लू अंग्रेजी शराब बरामद की. शराब तस्कर की पहचान के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. वहीं पीरी बाजार थाना में अज्ञात शराब तस्कर के विरूद्ध मद्य निषेध के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें