सूर्यगढ़ा का एक युवक व चानन की दो युवती बनी दारोगा
मोहम्मदपुर पंचायत के आदुपुर निवासी राजेंद्र राय के पौत्र एवं स्व. प्रमोद कुमार के पुत्र आशुतोष कुमार ने बिहार दारोगा भर्ती की परीक्षा पास कर क्षेत्र को गौरवान्वित किया है.
सूर्यगढ़ा. कहते हैं पूत के पैर पालने में ही दिख जाते हैं. प्रखंड के मोहम्मदपुर पंचायत के आदुपुर निवासी राजेंद्र राय के पौत्र एवं स्व. प्रमोद कुमार के पुत्र आशुतोष कुमार ने बिहार दारोगा भर्ती की परीक्षा पास कर क्षेत्र को गौरवान्वित किया है. आशुतोष अभी बोकारो में रेलवे के ग्रुप डी में सेवा दे रहा है. उसने अपने प्रथम प्रयास में ही दारोगा भर्ती परीक्षा में सफलता प्राप्त की. आशुतोष की प्रारंभिक शिक्षा उसके पैतृक गांव आदुपुर एवं खेमतरनी स्थान में हुई. 2015 में प्लस टू हाई स्कूल चाईबासा से मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण की. अमरपुर हाई स्कूल से इंटरमीडिएट रामरतन कॉलेज मोकामा से उसने ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल किया. आशुतोष के दादा राजेंद्र राय पेशे से किसान है. आशुतोष की सफलता पर लोजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष रविशंकर प्रसाद सिंह उर्फ अशोक सिंह, चेंबर अध्यक्ष आलोक अग्रवाल, सचिव प्रेम कुमार, विमल कुमार वर्मा, वाणिज्य संघ के सचिव शंभू वर्मा, मोहम्मदपुर पंचायत के पूर्व मुखिया सतीश कुमार, पत्रकार राजेश कुमार गुप्ता, विनय कुमार सुमन, अनुराग आनंद आदि ने बधाई दी है.
चानन प्रतिनिधि के अनुसार,
प्रखंड के लाखोचक गांव निवासी सह उप प्रमुख वीरेंद्र महतो की भतीजी दिनेश महतो की पुत्री अर्चना कुमारी ने अपने तीसरे प्रयास में बिहार दारोगा में सफलता पाने पर लाखोचक गांव में खुशी का माहौल बना हुआ है. अर्चना कुमारी ने बताया कि उसकी प्राथमिक शिक्षा लाखोचक गांव में ही हुई है. उच्च विद्यालय लाखोचक से मैट्रिक पास करने के बाद लखीसराय से ग्रेजुएशन कंप्लीट किया. फिर पटना में जाकर तैयारी शुरू की. पहली बार में लंबाई में छंट गयी, दूसरी बार मेरिट नहीं बनी, तीसरी बार सफलता हाथ लगी. उन्होंने बताया कि मेहनत कभी असफल नहीं जाती है. दिल में जज्बा हो पढ़ाई में लगन हो तो सफलता जरूर हाथ लगती है.अर्चना के अलावा प्रखंड के इटौन गांव निवासी कैलाश यादव की छोटी बेटी रेखा कुमारी ने बिहार दारोगा में सफलता प्राप्त कर अपने गांव तथा प्रखंड का नाम रोशन किया. उन्होंने बताया कि पहले बीएमपी रह कर तैयारी कर रही थी और सफलता प्राप्त की. उसके चयन से गांव मे खुशी का माहौल बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है