घर की दीवार में सेंधमारी कर तीन लाख नकद व जेवरात की चोरी
चानन थाना क्षेत्र के मननपुर गांव में बुधवार देर रात हुई घटना
चानन. स्थानीय थाना क्षेत्र के भलुई पंचायत के मननपुर गांव में चोरों ने सेंधमारी कर एक घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने खिड़की का ईंट हटाकर घर में प्रवेश किया और बक्सा में रखे नकद तीन लाख रुपये, सोने के चेन, मनटिका, कान की बाली, अंगूठी एवं चांदी का हसुली, पायल, चार बैंक पासबुक, खेत का केवाला समेत अन्य सामान चुरा लिये. जानकारी के मुताबिक केदार यादव अपने परिवार के सदस्य के साथ खाना खाकर बगल के रूम में सोने चले गये थे. जब भैंस को चारा देने के लिए उठे तो देखा कि घर में बाहर से रोशनी आ रही है. इस दौरान पता लगा कि बक्सा में रखा सामान गायब है. परिवार के सभी सदस्यों ने आसपास काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ-पता नहीं लगा. बाद में पास के बहियार में खेत का केवाला समेत अन्य कागजात फेंका मिला. केदार यादव के पुत्र बबलू यादव ने मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि चोरी की घटना हुई है. कितने की चोरी हुई इस संबंध में पूरी जानकारी नहीं दी गयी है. पुलिस ने पीड़ित परिवार के आवेदन पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. चोरों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.