तीन शराब तस्कर व एक शराबी गिरफ्तार

जिले के अलग-अलग हिस्सों में की गयी छापेमारी के दौरान एक महिला तस्कर समेत तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 7:19 PM
an image

लखीसराय. उत्पाद विभाग की पुलिस द्वारा सोमवार की शाम से मंगलवार की सुबह तक जिले के अलग-अलग हिस्सों में की गयी छापेमारी के दौरान एक महिला तस्कर समेत तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से देशी व विदेशी शराब जब्त की गयी है. जबकि इस दौरान एक शराबी को भी उत्पाद पुलिस ने पकड़ा है. उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक गुड्डू कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान किऊल रेलवे स्टेशन से दरभंगा जिला के बहेरी थाना क्षेत्र के बहेरी वार्ड नंबर 13 निवासी पुतुल देवी को 17.280 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. जबकि मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के खावा चंद्रटोला से उसी गांव के वार्ड नंबर तीन निवासी मुकेश कुमार को 375 एमएल विदेशी व 27 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं हलसी थाना क्षेत्र के बकिया सुरारी में उसी गांव के वार्ड नंबर चार निवासी विजय महतो को 153 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. जबकि बीरूपुर थाना क्षेत्र के रेपुरा से रायपुर रेपुरा वार्ड नंबर तीन निवासी हरिकांत ठाकुर को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया. सभी को मेडिकल जांच के उपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version