उत्पाद पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर की छापेमारी लखीसराय. उत्पाद विभाग की टीम ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर जहां तीन शराब तस्करों को 58 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया वहीं लखीसराय रेलवे स्टेशन के समीप से लावारिश अवस्था में 5.820 लीटर विदेशी शराब व 47 लीटी बियर भी बरामद किया है. वहीं अलग-अलग जगहों से आधा दर्जन शराबियों को भी गिरफ्तार किया है. इस संबंध में जानकारी उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक गुड्डू कुमार ने बताया कि लखीसराय रेलवे स्टेशन के पास छापेमारी कर जमुई जिला के झाझा थाना क्षेत्र के कठोतिया वार्ड नंबर 10 निवासी चारो बेसरा की पत्नी कुंती हेम्ब्रम को 23 लीटर महुआ शराब के साथ, उसी गांव के हाल मोकाम निवासी सह बांका जिला के बेलहर थाना क्षेत्र के गेरूआ निवासी स्व. मुन्ना हंसदा की पत्नी संजू देवी को 20 लीटर महुआ शराब तथा कठोतिया वार्ड नंबर 10 के ही निवासी लखन किस्कू की पत्नी बरकी सोरेन को 15 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. जबकि लावारिश अवस्था में 5.820 लीटर विदेशी शराब व 47 लीटर बियर भी बरामद किया गया है. इसके अलावा बड़हिया थाना क्षेत्र के गढ़ टोला में छापेमारी के दौरान टाउन थाना क्षेत्र के धर्मरायचक वार्ड नंबर छह निवासी कपिलदेव दास के पुत्र दिनेश दास को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया. वहीं बड़हिया रेलवे गुमटी पर छापेमारी कर बड़हिया थाना क्षेत्र गढ़ टोला वार्ड नंबर छह निवासी स्व. भोथर मोची के पुत्र चंदन मोची को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है. जबकि चानन थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर रेलवे गुमटी पर छापेमारी के दौरान गोपालपुर चुरामन बिगहा वार्ड नंबर दो निवासी मिथिलेश सिंह के पुत्र संजय सिंह रावत, गोपालपुर वार्ड नंबर 11 निवासी रीतलाल राव के पुत्र शिवकांत कुमार, उसी गांव के त्रिवेणी मंडल के पुत्र मृत्युंजय कुमार एवं गोपालपुर वार्ड नंबर 10 निवासी सत्यनारायण मंडल के पुत्र सदानंद कुमार को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है. सभी का मेडिकल जांच कराये जाने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
दो लीटर देशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
लखीसराय. टाउन थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक शराब विक्रेता के साथ दो लीटर देसी शराब बरामद किया गया है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार साहनी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर पुरानी बाजार स्थित नया टोला वार्ड नंबर 10 निवासी बाल्मीकि यादव के पुत्र पवन यादव को गिरफ्तार किया गया. गुप्त सूचना थी कि पवन यादव के द्वारा शराब बेचा जाता है, जिसके आधार पर एसआई केदार यादव के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर पवन यादव को दो लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है.——————————————-
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है