23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पति-पत्नी समेत तीन शराब तस्कर गिरफ्तार

छापेमारी के दौरान पति-पत्नी समेत तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.

लखीसराय. उत्पाद विभाग की पुलिस द्वारा शुक्रवार की शाम से शनिवार तक में की गयी विभिन्न जगहों पर छापेमारी के दौरान पति-पत्नी समेत तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से 18 लीटर देसी शराब भी बरामद हुआ है. इधर, एक शराबी दूसरी बार पकड़ा गया है. उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक गुड्डू कुमार ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जिले के किऊल थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव में गुप्त सूचना के आधार पर की गयी. छापामारी के दौरान देसी शराब विक्रेता स्व गोविंद राम के पुत्र छोटू राम एवं उसकी पत्नी सविता देवी को आठ लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. जबकि टाउन थाना क्षेत्र के विद्यापीठ चौक के पास से किऊल थाना क्षेत्र के बसमतिया वार्ड नंबर 13 के निवासी रामाशीष यादव के पुत्र अनंत यादव को तस्करी के लिए ले जा रहे 10 लीटर देसी शराब के साथ पकड़ने में सफलता मिली है. इधर, किऊल थाना क्षेत्र के ही दोकरिया मोड़ के पास से गस्ती के दौरान जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के निस्ता ग्राम वासी गोवर्धन यादव के पुत्र पंचानंद कुमार यादव को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है. यह उसकी शराब पीने के आरोप में दूसरी बार गिरफ्तारी है. सभी के विरूद्ध उत्पाद थाना में उत्पाद विभाग के सुसंगत धारा के तहत मामला दर्ज कर मेडिकल जांच एवं न्यायिक प्रक्रिया को लेकर भेजा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें