राज्यस्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में लखीसराय को सिल्वर समेत तीन मेडल

तीन दिवसीय राज्य स्तरीय अंडर-17 व 19 बालक ग्रीको रोमन शैली कुश्ती प्रतियोगिता में स्थानीय टीम ने एक सिल्वर व दो ब्रॉन्ज मेडल जीत कर जिले का नाम रोशन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 20, 2024 8:57 PM

लखीसराय. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना द्वारा 18 से 20 अक्तूबर तक पश्चिम चंपारण के बेतिया में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय अंडर-17 व 19 बालक ग्रीको रोमन शैली कुश्ती प्रतियोगिता में स्थानीय टीम ने एक सिल्वर व दो ब्रॉन्ज मेडल जीत कर जिले का नाम रोशन किया. टीम कोच सह प्रशिक्षक किशोर कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में अंडर-17 में तीन व 19 में पांच खिलाड़ी शामिल हुए थे. जिसमें अंडर-19 के बब्बन कुमार ने 65 किलोग्राम वर्ग में सिल्वर एवं अंडर-17 वर्ग के सुंदरम कुमार ने 55 किलोग्राम में ब्रॉन्ज मेडल के साथ राजेश कुमार ने 48 किलोग्राम वर्ग में भी ब्रॉन्ज मेडल जीत वेहतर प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर तीन मेडल जीतकर लखीसराय रेलवे स्टेशन पहुंची दोनों टीम का स्थानीय खेल प्रेमियों ने भव्य स्वागत किया. खेल भवन कर्मी कुंदन कुमार ने बताया कि अंडर-17 के लिए ऋतुराज, सुंदरम कुमार एवं राजेश कुमार सहित तीन सदस्यीय एवं अंडर-19 के लिए करण कुमार, अंटू कुमार, राजू कुमार, बब्बन कुमार व नंदन कुमार सहित पांच सदस्यीय टीम को पश्चिम चंपारण के बेतिया भेजा गया था. दोनों टीम के लिए संयुक्त रूप से टीम प्रभारी के रूप में किशोर कुमार एवं कोच के रूप में शिवम कुमार को साथ भेजा गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version