10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइबर ठग गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

साइबर थाना लखीसराय की पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले लोगों का चुराते थे डाटा

पार्सल को कैंसिल कर देने का डर दिखा करते थे ठगी

लखीसराय. साइबर थाना लखीसराय की पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार ठग फ्लिपकार्ट, अमेजन व अन्य शॉपिंग वेबसाइट से ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले लोगों का डाटा चुराकर उन्हें कॉल करके उनके द्वारा बुक किये गये सामानों (पार्सल) को कैंसिल कर देने का डर दिखाकर उनसे पैसों की ठगी किया करते थे. इस संबंध में शनिवार को साइबर डीएसपी सह थानाध्यक्ष सुचित्रा कुमारी ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि साइबर अपराध की रोकथाम, कार्रवाई एवं आसूचना संकलन के लिए बनाये गये केंद्रीकृत पोर्टल के माध्यम से साइबर थाना लखीसराय को विगत कुछ समय से एक निश्चित स्थान से साइबर अपराध होने की सूचना प्राप्त हो रही थी. जिसके बाद उनके द्वारा तकनीकी टीम को इसकी जांच करने का जिम्मा दिया गया. पोर्टल से प्राप्त सूचना के आधार पर जांच प्रारंभ किया गया. जांच के क्रम में पता चला कि हलसी थाना के मताशी गांव के नजदीक बहियार में कुछ लोग बैठकर साइबर ठगी का काम करते हैं. जिसके उपरांत शुक्रवार को उनके निर्देशानुसार गठित एक टीम के द्वारा मतासी गांव के बहियार में छापेमारी की गयी. जिसमें साइबर ठगी करते हुए तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. जिनके पास से एक बाइक सहित चार मोबाइल व चार डाटा शीट बरामद की गयी. सभी से पूछताछ के उपरांत न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों में जमुई जिला के सिकंदरा थाना क्षेत्र के पीरहींडा सोहे निवासी प्रमोद कुमार सिंह का पुत्र दीप प्रभात, उसी गांव के स्व. प्रेमण सिंह के पुत्र श्रवण कुमार एवं सिकंदरा थाना क्षेत्र के कुमार गांव निवासी मनोज सिंह के पुत्र धीरज कुमार शामिल हैं. छापेमारी दल में उनके अलावा प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक आकाश किशोर, साइबर थाना के पुलिस निरीक्षक विकास तिवारी, एसआई संजीव कुमार, एसआई अन्नु कुमारी, प्रोग्रामर रत्नेश कुमार, सिपाही दिवाकर, सरोज कुमार साहनी सहित डीआईयू टीम के सदस्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें