डेंगू के तीन नये संदिग्ध मरीज भर्ती, कुल नौ इलाजरत
अगस्त माह से जिले में आरंभ डेंगू संक्रमण का मामला जिले में लगातार बढ़ता जा रहा है.
मुंगेर. अगस्त माह से जिले में आरंभ डेंगू संक्रमण का मामला जिले में लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसके कारण सदर अस्पताल के डेंगू वार्ड में प्रतिदिन डेंगू के संदिग्ध मरीजों को भर्ती किया जा रहा है. इस बीच शुक्रवार को जहां सदर अस्पताल के डेंगू वार्ड में 3 नये संदिग्ध मरीजों को इलाज के लिये भर्ती किया गया. वहीं इस दौरान कुल 9 मरीज वार्ड में इलाजरत मिले. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रमन कुमार ने बताया कि शुक्रवार को एलाइजा जांच में डेंगू का एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं पाया गया. हलांकि इस दौरान डेंगू के तीन संदिग्ध मरीजों को इलाज के लिये भर्ती किया गया. जिसमें शादीपुर निवासी 34 वर्षीय बंटी कुमार, पूरबसराय निवासी 44 वर्षीय मनीष कुमार तथा दलहट्टा निवासी 25 वर्षीय पूजा कुमार को एनएस-1 पॉजिटिव पाये जाने के बाद इलाज के लिये भर्ती किया गया. तीनों संदिग्ध मरीजों का सैंपल एलाइजा जांच के लिये भेजा गया है. इधर शुक्रवार तक वार्ड में कुल 9 मरीज इलाजरत थे. जिसमें तीन नये संदिग्ध मरीजों के अतिरिक्त पूर्व से भर्ती आसिफ अली, स्वाति गुप्ता, मिस्टर, मो. अली, ज्योति देवी तथा आफताब आलम का इलाज वार्ड में चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है