प्रखंड प्रमुख के मांगे गये स्पष्टीकरण का तीन पंचायत सचिव ने दिया जवाब

सभी पंचायत सचिव को 24 घंटे के अंदर अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में योजना विवरणी उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2024 9:20 PM

बड़हिया. प्रखंड प्रमुख द्वारा बीते दिनों मांगे गये स्पष्टीकरण मामले में बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा बुधवार को पत्र जारी कर सभी पंचायत सचिव को 24 घंटे के अंदर अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में योजना विवरणी उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है. ज्ञात हो कि प्रमुख द्वारा बुलाये गये समीक्षा बैठक में बीते 28 मई को सभी पंचायत सचिवों से 15वीं वित्त आयोग व षष्टम राज्य वित्त आयोग के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 से 2024-25 तक के योजना विवरणी को उपलब्ध कराने का मांग किया गया था. जिसके फलस्वरूप लक्ष्मीपुर, खुटहा पूर्वी व पश्चिमी पंचायत को छोड़कर अन्य सबों द्वारा विवरणी को उपलब्ध नहीं कराया गया. जिसे कार्यों के प्रति लापरवाही और अनुशासनहीनता करार देते हुए पूछा गया है कि आप सबों की इस कार्यशैली से वरीय अधिकारियों को अवगत कराते हुए आप सबों के वेतन बंद करने को क्यों नहीं संसूचित किया जाय. आखिर में कार्यपालक पदाधिकारी ने पुनः आगाह करते हुए सभी पंचायत सचिवों को पत्र जारी होने के 24 घंटे के अंदर संबंधित विवरणी को अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में उपलब्ध कराने की बात कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version