दो अलग-अलग सड़क हादसे में महिला व बच्चा सहित तीन लोग जख्मी

बुधवार की शाम मेदनीचौकी थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क हादसे में एक महिला एवं एक बच्चा सहित कुल तीन लोग जख्मी हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2024 9:11 PM

सूर्यगढ़ा. बुधवार की शाम मेदनीचौकी थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क हादसे में एक महिला एवं एक बच्चा सहित कुल तीन लोग जख्मी हो गये. इनमें से दो घायलों का सूर्यगढ़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लखीसराय रेफर किया गया, जबकि एक बच्चा को इलाज के लिए मेदनीचौकी स्थित निजी क्लीनिक में भर्ती किया गया. मेदनीचौकी बाजार में एक ट्रक ने 65 वर्षीय महिला को टक्कर मार दिया. घायल महिला की पहचान मेदनीचौकी निवासी भिक्कू पासवान की पत्नी देवकी देवी के रूप में हुई. जानकारी के मुताबिक महिला मेदनीचौकी बाजार में छठ पर्व का भिक्षाटन कर रही थी, तभी हादसा हुआ. घायल महिला को पुलिस द्वारा इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां से उसे नाजुक स्थिति में बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लखीसराय रेफर किया गया. ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. इधर, पहाड़पुर गांव के समीप एक बाइक सवार ने बच्चे को टक्कर मार दिया. हादसे में उक्त बच्चे के साथ बाइक सवार भी गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल बच्चे को इलाज के लिए मेदनीचौकी बाजार स्थित निजी क्लिनिक में भर्ती किया गया. इधर, गंभीर रूप से जख्मी बाइक चालक को मेदनीचौकी थाना की पुलिस ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती कराया. बाइक चालक की पहचान मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के डीह झपानी गांव के महिल महतो के पुत्र भवेश कुमार के रूप में हुई. जिसको सामुदायिक स्वास्थ्य सूर्यगढ़ा में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लखीसराय ले जाया गया.

मेदनीचौकी क्षेत्र में दो अलग-अलग दुर्घटना में दो जख्मी

मेदनीचौकी. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार को दो अलग-अलग दुर्घटना में दो लोग जख्मी हो गये. मेदनीचौकी थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया कि मेदनीचौकी बाजार में एनएच 80 सड़क पर ट्रक के ठोकर से एक पचास वर्ष से अधिक उम्र की वृद्ध महिला जख्मी हो गयी. वहीं एनएच पर ही पहाड़पुर के पास एक बाइक सवार सड़क पार कर रहे राहगीरों से चकमा खाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दोनों जख्मी को मेदनीचौकी पुलिस सूर्यगढ़ा अस्पताल पहुंचाया, जहां से बेहतर इलाज के लिए लखीसराय रेफर कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version